{"_id":"6962a1ea22ed4f716802b214","slug":"youth-should-engage-in-building-society-and-nation-balraj-rewari-news-c-198-1-rew1003-231844-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"समाज और राष्ट्र के निर्माण में जुटें युवा : बलराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
समाज और राष्ट्र के निर्माण में जुटें युवा : बलराज
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:30 AM IST
विज्ञापन
रेवाड़ी। ढ़ालियावास स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एनएसएस कैंप में उपस्थित बलराज यादव
विज्ञापन
रेवाड़ी। सेक्टर-18 स्थित प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले राजकीय कन्या महाविद्यालय की एनएसएस की तरफ से राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढालियावास के परिसर में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि बलराज यादव ने कहा कि युवा समाज और राष्ट्र के निर्माण में जुटें।
शिविर का थीम यूथ फॉर माय भारत और डिजिटल लिटरेसी है। मुख्य अतिथि बलराज यादव ने कहा कि युवाओं को अपने साथ-समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। यदि युवा अपनी शक्ति और जिम्मेदारी को पहचान लें तो वे असंभव को भी संभव बना सकते हैं।
ढालियावास ग्राम के पंच नरेश कुमार और मास्टर सतवीर विशेष अतिथि रहे। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी और डॉ. रेनू के मार्गदर्शन में शिविर में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
स्वयंसेविकाओं ने एनएसएस पर आधारित भाषण, कविता और गीत प्रस्तुत कर जागरूकता का संदेश दिया। एनएसएस एडवाइजरी कमेटी की सदस्य डॉ. स्वाति और डॉ. सुनीता ने कैंप के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी ने सात दिनों तक आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी भी साझा की। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. ज्योति यादव उपस्थित रहीं।
Trending Videos
शिविर का थीम यूथ फॉर माय भारत और डिजिटल लिटरेसी है। मुख्य अतिथि बलराज यादव ने कहा कि युवाओं को अपने साथ-समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। यदि युवा अपनी शक्ति और जिम्मेदारी को पहचान लें तो वे असंभव को भी संभव बना सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ढालियावास ग्राम के पंच नरेश कुमार और मास्टर सतवीर विशेष अतिथि रहे। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी और डॉ. रेनू के मार्गदर्शन में शिविर में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
स्वयंसेविकाओं ने एनएसएस पर आधारित भाषण, कविता और गीत प्रस्तुत कर जागरूकता का संदेश दिया। एनएसएस एडवाइजरी कमेटी की सदस्य डॉ. स्वाति और डॉ. सुनीता ने कैंप के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी ने सात दिनों तक आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी भी साझा की। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. ज्योति यादव उपस्थित रहीं।