सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   A cataract operation cost him his eyesight, and the minister ordered compensation.

Rohtak News: मोतियाबिंद के ऑपरेशन में गई आंख की रोशनी, मंत्री ने दिए भरपाई के आदेश

संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक Updated Wed, 19 Nov 2025 02:48 AM IST
विज्ञापन
A cataract operation cost him his eyesight, and the minister ordered compensation.
35... बैठक के दौरान ​शिकायत रखतीं ​​खेड़ी सांपला निवासी पूनम। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos


रोहतक। मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने पीजीआईएमएस गए इस्माईला 9 बी निवासी श्रमिक राजू (40) की दाईं आंख की रोशनी चले जाने के मामले में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पीजीआईएमएस को इसके खर्च की भरपाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वह स्वयं भी पीड़ित को को अपने स्वैच्छिक कोष से समान राशि देंगे व रेडक्रॉस से भी समान मदद दिलवाई जाएगी।
पंचायत मंत्री ने इस मामले में गठित समिति को विस्तृत जांच के आदेश दिए ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि पीजीआईएमएस की ओर से विभागीय जांच भी की जा रही है। जांच रिपोर्ट के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में मंगलवार को राजू की शिकायत सुनने के बाद मंत्री ने यह आदेश दिए। बैठक में कुल 15 शिकायतें सुनी गईं। इनमें से आठ का समाधान किया गया जबकि सात के समाधान का आश्वासन दिया गया।
------------
शिकायतकर्ता की जुबानी...

राजू सिंह के अनुसार, डॉक्टरों ने उनकी दाईं आंख में मोतियाबिंद बताया था। 26 जून 2024 को पीजीआईएमएस में इसका ऑपरेशन कराया। ऑपरेशन के बाद उसी दिन डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया लेकिन रात को आंख में दिक्कत होने लगी और अगली सुबह ही वे पीजीआईएमएस पहुंच गए। डॉक्टरों ने उनको फिर दवा दी लेकिन आराम नहीं हुआ। आंख में दिक्कत बढ़ने पर डॉक्टरों ने फिर से जांच की और बोले-आंख की रोशनी चली गई। यह सुनकर वह सन्न रह गए। आंख की रोशनी जाने से मेरी परेशानी बढ़ गई है।

-------
पुलिया की अच्छी तरह सफाई करवाएं
मंत्री ने खरखौदा निवासी सुरेश कुमार की शिकायत पर कहा कि एसडीएम सांपला एवं श्रम आयुक्त मामले की जांच कर नियमानुसार न्याय दिलवाएंगे। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हिसार के परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि वे महम उपमंडलाधीश की मौजूदगी में एक सप्ताह में सड़क की पुलिया की अच्छी तरह सफाई करवाएं।
---
पूरा न्याय मिलेगा :
गांधी नगर निवासी राजरानी ने नहर में दो युवकों की डूबने से माैत की शिकायत दी। मंत्री पंवार ने कहा कि उन्हें पूरा न्याय मिलेगा। उन्होंने शिकायतकर्ता की मांग पर एसपी सुरेंद्र सिंह भाैरिया को यह केस सीआईए को ट्रांसफर करने को कहा। एसपी ने कहा कि एफएसएल की रिपोर्ट 10 दिन में प्राप्त हो जाएगी व इस मामले में जांच अभी जारी है।
-----------
क्षतिग्रस्त सड़क जल्द बनाएं
मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सोनीपत के परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि वे सांपला में फ्लाईओवर के साथ क्षतिग्रस्त सड़क को ग्रैप क नियम खुलने के तुरंत बाद ठीक करवाएं। उन्होंने स्थानीय शिवाजी कॉलोनी निवासी सतीश कुमार की शिकायत के संदर्भ में कहा कि नगर निगम एक सप्ताह में रिफंड की राशि का भुगतान करे व इस मामले में ब्याज के प्रावधान का पता लगाएं।
-----------
ओवरफ्लो तालाब का जायजा लें अधिकारी
गांव खरकड़ा निवासी भूपेंद्र की शिकायत पर जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पुराने जलघर की मरम्मत करने व रिटेनिंग दीवार का निर्माण करवाने को कहा। गांव में एसटीपी का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी से कहा कि वे सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता के साथ ओवरफ्लो तालाब का जायजा लेकर समाधान करवाएं व आसपास लगे गोबर के ढेरों को तुरंत हटवाएं। उन्होंने खेड़ी सांपला निवासी पूनम की शिकायत की सुनवाई करते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को बिल ठीक करने के निर्देश दिए।
-----------
निरीक्षण कर दें प्रदूषण की जांच रिपोर्ट
बालंद निवासियों की शिकायत पर महम के उपमंडलाधीश व समिति के मनोनीत सदस्य भूपसिंह को गांव की पेपर मिल फैक्टरी का निरीक्षण कर प्रदूषण की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने सांपला निवासी राजबीर की शिकायत के संदर्भ में जिला राजस्व अधिकारी एवं सांपला के पुलिस उपाधीक्षक को मामले से संबंधित दस्तावेजों की जांच करने को कहा। स्थानीय जींद रोड निवासी ऊषा रानी की शिकायत के संदर्भ में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतकर्ता के घर के सामने नाले पर स्लैब बनवाएं।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा, मेयर रामअवतार वाल्मीकि, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, रेणू डाबला, दीपक हुड्डा, महंत सतीश दास, उपायुक्त सचिन गुप्ता, नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed