{"_id":"691ce2e4aba43e21f30a3b42","slug":"in-kalanaur-liquor-spills-freely-onto-the-streets-as-dusk-falls-rohtak-news-c-17-roh1020-764520-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: कलानौर में शाम ढलते ही सड़कों पर खुले में छलकते हैं जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: कलानौर में शाम ढलते ही सड़कों पर खुले में छलकते हैं जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:49 AM IST
विज्ञापन
57...कलानौर में ठेके के बाहर मुख्य रोड पर शराब पीता युवक। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कलानौर। रोहतक–भिवानी मार्ग स्थित शराब ठेकों के बाहर शाम होते ही कलानौर की सड़काें पर कुछ लोग शराब पीते देखे जा सकते हैं। नया बस स्टैंड के बाहर लगने वाली रेहड़ियों पर भी शाम ढलते ही खुले में जाम छलकाने का नजारा देखने को मिलता है। इससे आवागमन करने वाली महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हैरानी की बात यह है कि ये ठेके कलानौर थाना और चौकी के बीचोबीच पड़ते हैं, फिर भी शराबियों को पुलिस का कोई खाैफ नहीं हैं। लोगों का आरोप है कि ठेकों के पास बने कुछ होटलों में बिना अनुमति के शराब परोसी जा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि खुले में शराबखोरी पर तुरंत रोक लगाई जाए, अवैध रूप से शराब परोसने वाले होटलों पर कार्रवाई की जाए और ठेकों के बाहर पुलिस की नियमित गश्त लगाई जाए।
-- -- -
समय-समय पर गश्त कर निगरानी की जा रही है। अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यदि सार्वजनिक जगह पर कोई शराब पीता है तो इसकी शिकायत पुलिस को दें और नगर को नशामुक्त बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
- सुलेंद्र कुमार, थाना प्रभारी कलानौर
Trending Videos
कलानौर। रोहतक–भिवानी मार्ग स्थित शराब ठेकों के बाहर शाम होते ही कलानौर की सड़काें पर कुछ लोग शराब पीते देखे जा सकते हैं। नया बस स्टैंड के बाहर लगने वाली रेहड़ियों पर भी शाम ढलते ही खुले में जाम छलकाने का नजारा देखने को मिलता है। इससे आवागमन करने वाली महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हैरानी की बात यह है कि ये ठेके कलानौर थाना और चौकी के बीचोबीच पड़ते हैं, फिर भी शराबियों को पुलिस का कोई खाैफ नहीं हैं। लोगों का आरोप है कि ठेकों के पास बने कुछ होटलों में बिना अनुमति के शराब परोसी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि खुले में शराबखोरी पर तुरंत रोक लगाई जाए, अवैध रूप से शराब परोसने वाले होटलों पर कार्रवाई की जाए और ठेकों के बाहर पुलिस की नियमित गश्त लगाई जाए।
समय-समय पर गश्त कर निगरानी की जा रही है। अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यदि सार्वजनिक जगह पर कोई शराब पीता है तो इसकी शिकायत पुलिस को दें और नगर को नशामुक्त बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
- सुलेंद्र कुमार, थाना प्रभारी कलानौर