{"_id":"691ce2bdfeff88e1f50992be","slug":"paperless-registration-has-become-a-headacheerrors-sometimes-occur-and-otps-fail-to-arrive-rohtak-news-c-17-roh1020-764495-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: पेपरलेस रजिस्ट्री बनी सिर दर्द...एरर तो कहीं ओटीपी नहीं आता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: पेपरलेस रजिस्ट्री बनी सिर दर्द...एरर तो कहीं ओटीपी नहीं आता
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। पेपरलेस रजिस्ट्री लोगों का सिर दर्द बन गई है। तहसील कार्यालयों के कंप्यूटर सिस्टम में अपडेट किए गए सॉफ्टवेयर पर आम आदमी के लिए रजिस्ट्री करना मुश्किल हो गया है। यह साॅफ्टवेयर सभी शर्तें पूरी नहीं कर पा रहा है। कहीं आवेदन करते समय एरर आता है तो कहीं ओटीपी नहीं मिल रहा है।
इस कारण तहसील कार्यालय के डॉक्यूमेंट राइटर तक आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में आम आदमी खासकर ग्रामीण क्षेत्र के कंप्यूटर व इंटरनेट से अनजान लोग कैसे रजिस्ट्री कराएंगे, यह बड़ा सवाल है। अमर उजाला ने इस संबंध में कुछ लोगों से बातचीत की तो यह सच सामने आया। हालांकि, तहसील प्रशासन ने रजिस्ट्री होने का दावा किया है।
केस 1 :
जमीन की रजिस्ट्री के लिए नई व्यवस्था के तहत आवेदन करना ही मुश्किल है। आवेदन में कई जानकारी मांगी जाती है। यह आम आदमी के लिए सिस्टम में भरना मुश्किल है। तकनीकी विशेषज्ञ ही इसे समझ सकता है। इसमें जमाबंदी पढ़ना व समझना, नक्शे के हिस्से निकालना, डायमेंशन भरना, कीला व खसरा नंबर सरीखी अनेक जानकारी शामिल हैं।
- अनिल, शीतल नगर
कसे 2:
जमीन की रजिस्ट्री के लिए आवेदन करते समय बीच में ही सिस्टम एरर दिखाने लगता है। समय पर ओटीपी नहीं मिलता है। इस कारण सॉफ्टवेयर पर आवेदन के लिए लॉगइन ही नहीं हो पाता है। नया सिस्टम दो खेवट नहीं लेता है। जनरल पॉवर अटॉर्नी का विकल्प सुरक्षित ही नहीं कर रहा है। तकनीकी उलझन ज्यादा है।
- सुरेश पांचाल, सनसिटी हाइट
-- -- -- -
तहसील में रजिस्ट्री के लिए लागू नया सिस्टम परेशान कर रहा है। वसीका नवीस अपने काम के विशेषज्ञ हैं। इनकी रजिस्ट्री में अहम भूमिका होती है। नए सिस्टम में इन्हें शामिल नहीं किया गया है। यह वर्ग परीक्षा देखकर लाइसेंस के जरिए काम कर रहा है। लोगों को रजिस्ट्री में तकनीकी रूप से मदद कर रहा है। नई व्यवस्था साइबर मामलाें वृद्धि करने वाला साबित होगा।
- मोहन कुमार, जिला अध्यक्ष, हरियाणा डॉक्यूमेंट राइटर एसोसिएशन रोहतक शाखा
पेपरलेस रजिस्ट्री सिस्टम पूरी तरह फेल
पेपरलेस रजिस्ट्री सिस्टम पूरी तरह फेल है। डॉक्यूमेंट राइटर रजिस्ट्री के काम से वर्षों से जुड़े हैं। इनसे सरकार ने न कुछ पूछा, न जाना। इस कारण सिस्टम में ढेरों खामियां हैं। सॉफ्टवेयर में रजिस्ट्री के लिए दिए जाने वाले दस्तावेजों की शर्तें ही नहीं हैं। इससे आने वाले समय में प्रॉपर्टी संबंधी विवाद बढ़ना तय है। संपत्ति के अनेक मालिक (सामूहिक संपत्ति) होने पर सिस्टम केवल एक ही नाम उठाता है। कानूनी पहलू सारे नहीं हैं। पुराना मालिक कैसे बना, यह दिखाया ही नहीं।
- रणवीर सिंह पांचाल, राज्य प्रधान, हरियाणा डॉक्यूमेंट राइटर एसोसिएशन
Trending Videos
रोहतक। पेपरलेस रजिस्ट्री लोगों का सिर दर्द बन गई है। तहसील कार्यालयों के कंप्यूटर सिस्टम में अपडेट किए गए सॉफ्टवेयर पर आम आदमी के लिए रजिस्ट्री करना मुश्किल हो गया है। यह साॅफ्टवेयर सभी शर्तें पूरी नहीं कर पा रहा है। कहीं आवेदन करते समय एरर आता है तो कहीं ओटीपी नहीं मिल रहा है।
इस कारण तहसील कार्यालय के डॉक्यूमेंट राइटर तक आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में आम आदमी खासकर ग्रामीण क्षेत्र के कंप्यूटर व इंटरनेट से अनजान लोग कैसे रजिस्ट्री कराएंगे, यह बड़ा सवाल है। अमर उजाला ने इस संबंध में कुछ लोगों से बातचीत की तो यह सच सामने आया। हालांकि, तहसील प्रशासन ने रजिस्ट्री होने का दावा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केस 1 :
जमीन की रजिस्ट्री के लिए नई व्यवस्था के तहत आवेदन करना ही मुश्किल है। आवेदन में कई जानकारी मांगी जाती है। यह आम आदमी के लिए सिस्टम में भरना मुश्किल है। तकनीकी विशेषज्ञ ही इसे समझ सकता है। इसमें जमाबंदी पढ़ना व समझना, नक्शे के हिस्से निकालना, डायमेंशन भरना, कीला व खसरा नंबर सरीखी अनेक जानकारी शामिल हैं।
- अनिल, शीतल नगर
कसे 2:
जमीन की रजिस्ट्री के लिए आवेदन करते समय बीच में ही सिस्टम एरर दिखाने लगता है। समय पर ओटीपी नहीं मिलता है। इस कारण सॉफ्टवेयर पर आवेदन के लिए लॉगइन ही नहीं हो पाता है। नया सिस्टम दो खेवट नहीं लेता है। जनरल पॉवर अटॉर्नी का विकल्प सुरक्षित ही नहीं कर रहा है। तकनीकी उलझन ज्यादा है।
- सुरेश पांचाल, सनसिटी हाइट
तहसील में रजिस्ट्री के लिए लागू नया सिस्टम परेशान कर रहा है। वसीका नवीस अपने काम के विशेषज्ञ हैं। इनकी रजिस्ट्री में अहम भूमिका होती है। नए सिस्टम में इन्हें शामिल नहीं किया गया है। यह वर्ग परीक्षा देखकर लाइसेंस के जरिए काम कर रहा है। लोगों को रजिस्ट्री में तकनीकी रूप से मदद कर रहा है। नई व्यवस्था साइबर मामलाें वृद्धि करने वाला साबित होगा।
- मोहन कुमार, जिला अध्यक्ष, हरियाणा डॉक्यूमेंट राइटर एसोसिएशन रोहतक शाखा
पेपरलेस रजिस्ट्री सिस्टम पूरी तरह फेल
पेपरलेस रजिस्ट्री सिस्टम पूरी तरह फेल है। डॉक्यूमेंट राइटर रजिस्ट्री के काम से वर्षों से जुड़े हैं। इनसे सरकार ने न कुछ पूछा, न जाना। इस कारण सिस्टम में ढेरों खामियां हैं। सॉफ्टवेयर में रजिस्ट्री के लिए दिए जाने वाले दस्तावेजों की शर्तें ही नहीं हैं। इससे आने वाले समय में प्रॉपर्टी संबंधी विवाद बढ़ना तय है। संपत्ति के अनेक मालिक (सामूहिक संपत्ति) होने पर सिस्टम केवल एक ही नाम उठाता है। कानूनी पहलू सारे नहीं हैं। पुराना मालिक कैसे बना, यह दिखाया ही नहीं।
- रणवीर सिंह पांचाल, राज्य प्रधान, हरियाणा डॉक्यूमेंट राइटर एसोसिएशन