{"_id":"691ce288a29dbbcb1a0d203b","slug":"allegations-of-tampering-with-documents-in-the-application-for-a-no-dues-certificate-rohtak-news-c-17-roh1020-764579-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: नो ड्यूज सर्टिफिकेट के आवेदन में दस्तावेजों से छेड़छाड़ का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: नो ड्यूज सर्टिफिकेट के आवेदन में दस्तावेजों से छेड़छाड़ का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। कुछ व्यक्तियों की ओर से नगर निगम को प्रस्तुत किए गए नो ड्यूज सर्टिफिकेट और आवेदन पत्रों के साथ संलग्न आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पते एवं अन्य विवरण में अनधिकृत संशोधन किया गया है। छेड़छाड़ कर गलत तथ्य प्रस्तुत कर लाभ उठाने का प्रयास का भी आरोप है।इसको लेकर निगम आयुक्त डाॅ. आनंद कुमार शर्मा ने आर्य नगर थाना पुलिस को शिकायत दी है।
नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि संपत्ति कर के बकाया भुगतान एवं नो ड्यूज सर्टिफिकेट (एनडीसी) पोर्टल पर आमजन से प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए व आवेदन के दस्तावेजों की जांच की जाए।
आवेदन के दौरान जो दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे, इनमें स्पष्ट रूप से हेरफेर पाए जाने पर निगम की ओर से सभी साक्ष्य संकलित कर पुलिस को सौंपे गए हैं।
निगम आयुक्त का कहना है कि सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ करना गंभीर अपराध है। उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार को सफाई शाखा की टीमों के साथ बैठक की गई। टीमोंं ने निगम क्षेत्र में निरीक्षण करते हुए गंदगी फैलाने वालों के 2900 रुपये के सात चालान किए।
Trending Videos
रोहतक। कुछ व्यक्तियों की ओर से नगर निगम को प्रस्तुत किए गए नो ड्यूज सर्टिफिकेट और आवेदन पत्रों के साथ संलग्न आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पते एवं अन्य विवरण में अनधिकृत संशोधन किया गया है। छेड़छाड़ कर गलत तथ्य प्रस्तुत कर लाभ उठाने का प्रयास का भी आरोप है।इसको लेकर निगम आयुक्त डाॅ. आनंद कुमार शर्मा ने आर्य नगर थाना पुलिस को शिकायत दी है।
नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि संपत्ति कर के बकाया भुगतान एवं नो ड्यूज सर्टिफिकेट (एनडीसी) पोर्टल पर आमजन से प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए व आवेदन के दस्तावेजों की जांच की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आवेदन के दौरान जो दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे, इनमें स्पष्ट रूप से हेरफेर पाए जाने पर निगम की ओर से सभी साक्ष्य संकलित कर पुलिस को सौंपे गए हैं।
निगम आयुक्त का कहना है कि सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ करना गंभीर अपराध है। उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार को सफाई शाखा की टीमों के साथ बैठक की गई। टीमोंं ने निगम क्षेत्र में निरीक्षण करते हुए गंदगी फैलाने वालों के 2900 रुपये के सात चालान किए।