{"_id":"6942fa249e0e92b55601a384","slug":"a-fight-broke-out-between-the-secretary-and-the-superintendent-at-vaish-education-society-rohtak-news-c-17-roh1020-779682-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: वैश्य एजुकेशन सोसाइटी में सचिव व सुपरिंटेंडेंट के बीच चले लात-घूंसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: वैश्य एजुकेशन सोसाइटी में सचिव व सुपरिंटेंडेंट के बीच चले लात-घूंसे
विज्ञापन
41...नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन संस्था के सचिव राधे श्याम। स्रोत : स्वयं
विज्ञापन
रोहतक। वैश्य एजुकेशन सोसाइटी में बुधवार दोपहर 1:30 बजे सचिव राधेश्याम व सुपरिंटेंडेंट हरि नारायण दुबे के बीच जमकर लात-घूंसे चले हैं जिसके बाद दोनों का नगारिक अस्पताल में उपचार चल रहा है।
वैश्य एजुकेशन सोसाइटी के सचिव राधेश्याम ने बताया कि हरि नारायण दुबे ने मारपीट की है। कोषाध्यक्ष पवन मित्तल खरकिया और प्रधान विकास गोयल की शह पर उनके साथ घटना की गई है। यह पहली बार हुआ है कि किसी क्लर्क ने संस्था के सचिव को थप्पड़ मारा है।
मारपीट से सीने में अंदरूनी चोट आई है। अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि हमने सोसाइटी के पैसों से बाइक खरीद रखी है। उनसे बाइक की चाबी मांगी थी लेकिन मारपीट शुरू कर दी।
-- -- -- -- --
मेरे शरीर के कई अंगों में आई चोट : हरि नारायण दुबे
सुपरिंटेंडेंट हरि नारायण दुबे ने कहा कि संस्था के कार्यालय में काम पर गया था। दोपहर करीब 1:30 बजे राधेश्याम पूठी वाला आ गया। उन्होंने कार्यालय को ताला लगाकर चाबी देने को कहा। मैंने कहा कि प्रधान से अनुमति लेकर दे देता हूं। राधेश्याम बोला-मैं सचिव हूं और यहां का मालिक हूं। तब मैं प्रधान के पास जाने लगा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। लात-घूंसे लगने से शरीर के कई अंगों पर चोट आई है। नागरिक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। एफआईआर की भी तैयारी कर रहा हूं।
-- -- -- -- --
संस्था कार्यालय से मैं निकल चुका था। मेरे सामने यह मामला नहीं हुआ है। अभी दोनों का उपचार चल रहा है। उनसे बातचीत कर कारण का सही पता लगाएंगे।
- विकास गोयल, प्रधान, वैश्य वैश्य एजुकेशन सोसायटी
Trending Videos
वैश्य एजुकेशन सोसाइटी के सचिव राधेश्याम ने बताया कि हरि नारायण दुबे ने मारपीट की है। कोषाध्यक्ष पवन मित्तल खरकिया और प्रधान विकास गोयल की शह पर उनके साथ घटना की गई है। यह पहली बार हुआ है कि किसी क्लर्क ने संस्था के सचिव को थप्पड़ मारा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मारपीट से सीने में अंदरूनी चोट आई है। अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि हमने सोसाइटी के पैसों से बाइक खरीद रखी है। उनसे बाइक की चाबी मांगी थी लेकिन मारपीट शुरू कर दी।
मेरे शरीर के कई अंगों में आई चोट : हरि नारायण दुबे
सुपरिंटेंडेंट हरि नारायण दुबे ने कहा कि संस्था के कार्यालय में काम पर गया था। दोपहर करीब 1:30 बजे राधेश्याम पूठी वाला आ गया। उन्होंने कार्यालय को ताला लगाकर चाबी देने को कहा। मैंने कहा कि प्रधान से अनुमति लेकर दे देता हूं। राधेश्याम बोला-मैं सचिव हूं और यहां का मालिक हूं। तब मैं प्रधान के पास जाने लगा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। लात-घूंसे लगने से शरीर के कई अंगों पर चोट आई है। नागरिक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। एफआईआर की भी तैयारी कर रहा हूं।
संस्था कार्यालय से मैं निकल चुका था। मेरे सामने यह मामला नहीं हुआ है। अभी दोनों का उपचार चल रहा है। उनसे बातचीत कर कारण का सही पता लगाएंगे।
- विकास गोयल, प्रधान, वैश्य वैश्य एजुकेशन सोसायटी