{"_id":"6942f9735bd5c80c1d0ad0a4","slug":"a-fine-of-one-lakh-rupees-will-be-imposed-on-those-who-put-up-illegal-hoardings-flex-banners-and-posters-rohtak-news-c-17-roh1020-779494-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: अवैध होर्डिंग, फ्लैक्स, पोस्टर लगाने वालों पर एक लाख जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: अवैध होर्डिंग, फ्लैक्स, पोस्टर लगाने वालों पर एक लाख जुर्माना
विज्ञापन
26...सेक्टर-14 के रोड पर अवैध होर्डिंग को हटाती नगर निगम की टीम। स्रोत : निगम
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। अवैध होर्डिंग जान की आफत के मुद्दे को अमर उजाला में प्रमुखता से उठाए जाने के बाद नगर निगम ने भी इनको हटाने का अभियान तेज कर दिया है। शहर में अवैध होर्डिंग, फ्लैक्स, पोस्टर लगाने वालों पर नगर निगम ने बुधवार को करीब एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है।
निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि शहर को गंदा करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। शहर के सुंदरीकरण को बिगाड़ने वालों पर निरंतर कार्रवाई की जाएगी। अगर वीरवार शाम तक लोगों ने खुद पोस्टर-बैनर आदि नहीं हटाए तो उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
निगम आयुक्त ने बताया कि शहर को सुंदर बनाया जा रहा है लेकिन कुछ व्यक्ति अवैध होर्डिंग, फ्लैक्स, पोस्टर आदि लगाकर दीवारों, चौराहों, पुलों व मुख्य मार्गों को गंदा कर रहे हैं। नगर निगम की टीमों ने बुधवार को शहर में निरीक्षण कर अवैध होर्डिंग, फ्लैक्स, पोस्टर आदि लगाने वालों के विरुद्ध करीब एक लाख रुपये के छह चालान किए।
निगम क्षेत्र में केवल नगर निगम कार्यालय से स्वीकृति के बाद चिह्नित साइटों पर ही होर्डिंग, फ्लैक्स लगाने की अनुमति है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि होर्डिंग, फ्लैक्स, पोस्टर आदि हटवाने के दौरान लगने वाला हर्जा-खर्चा भी संबंधित लोगों से वसूला जाएगा।
Trending Videos
रोहतक। अवैध होर्डिंग जान की आफत के मुद्दे को अमर उजाला में प्रमुखता से उठाए जाने के बाद नगर निगम ने भी इनको हटाने का अभियान तेज कर दिया है। शहर में अवैध होर्डिंग, फ्लैक्स, पोस्टर लगाने वालों पर नगर निगम ने बुधवार को करीब एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है।
निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि शहर को गंदा करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। शहर के सुंदरीकरण को बिगाड़ने वालों पर निरंतर कार्रवाई की जाएगी। अगर वीरवार शाम तक लोगों ने खुद पोस्टर-बैनर आदि नहीं हटाए तो उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
निगम आयुक्त ने बताया कि शहर को सुंदर बनाया जा रहा है लेकिन कुछ व्यक्ति अवैध होर्डिंग, फ्लैक्स, पोस्टर आदि लगाकर दीवारों, चौराहों, पुलों व मुख्य मार्गों को गंदा कर रहे हैं। नगर निगम की टीमों ने बुधवार को शहर में निरीक्षण कर अवैध होर्डिंग, फ्लैक्स, पोस्टर आदि लगाने वालों के विरुद्ध करीब एक लाख रुपये के छह चालान किए।
निगम क्षेत्र में केवल नगर निगम कार्यालय से स्वीकृति के बाद चिह्नित साइटों पर ही होर्डिंग, फ्लैक्स लगाने की अनुमति है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि होर्डिंग, फ्लैक्स, पोस्टर आदि हटवाने के दौरान लगने वाला हर्जा-खर्चा भी संबंधित लोगों से वसूला जाएगा।

26...सेक्टर-14 के रोड पर अवैध होर्डिंग को हटाती नगर निगम की टीम। स्रोत : निगम