{"_id":"69027fae3db39655480aa267","slug":"asi-suicide-case-family-not-satisfied-with-sit-investigation-will-meet-sp-today-rohtak-news-c-17-roh1019-753060-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"एएसआई संदीप लाठर सुसाइड केस: एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं परिजन, आज रोहतक एसपी से मिलेंगे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
    एएसआई संदीप लाठर सुसाइड केस: एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं परिजन, आज रोहतक एसपी से मिलेंगे
 
            	    माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक (हरियाणा)             
                              Published by: रोहतक ब्यूरो       
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 08:56 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                एएसआई संदीप लाठर सुसाइड केस में परिजनों का कहना है कि मामले की जांच कर रही एसआईटी बेहद धीमी गति से जांच आगे बढ़ा रही है। इसके अलावा, जांच टीम यह भी नहीं बता रही है कि संदीप के मोबाइल फोन पर आखिरी कॉल किसकी आई थी।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        एएसआई संदीप का फाइल फोटो
                                    - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
एएसआई संदीप लाठर सुसाइड केस में एसआईटी की अब तक की जांच से परिजन संतुष्ट नहीं हैं। डीजीपी के अचानक दौरे के चलते बुधवार को परिजन एसपी से नहीं मिल सके। अब वीरवार को दोपहर बाद एसपी ने मिलने के लिए अपने कार्यालय में बुलाया है।
 
परिजनों का कहना है कि मामले की जांच कर रही एसआईटी बेहद धीमी गति से जांच आगे बढ़ा रही है। अभी तक जेल में बंद आरोपी एवं पूर्व एडीजीपी के गनमैन रहे सुशील को रिमांड पर लेकर पूछताछ नहीं की गई। न ही दूसरे आरोपी सुनील से पूछताछ की जा गई है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            इसके अलावा, जांच टीम यह भी नहीं बता रही है कि संदीप के मोबाइल फोन पर आखिरी कॉल किसकी आई थी। संदीप के सिर से आर-पार होने वाली गोली तक बरामद नहीं हो सकी है।
डीएसपी के नेतृत्व में गठित है जांच टीम
7 अक्तूबर को अर्बन एस्टेट पुलिस ने शराब ठेकेदार से मंथली मांगने के आरोप में एडीजीपी के गनमैन सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था। उसी दिन एडीजीपी पूरण ने चंडीगढ़ स्थित आवास पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। आरोपी गनमैन न्यायिक हिरासत के चलते जेल में बंद है। 14 अक्तूबर को साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सदर थाने में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। अभी तक जांच टीम ने किसी से भी पूछताछ नहीं की है।

