सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Bangladesh was liberated in 1971 by the irrepressible courage of the brave soldiers: Deputy Commissioner

वीर सैनिकों के अदम्य साहस से 1971 में बांग्लादेश हुआ मुक्त : उपायुक्त

संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक Updated Wed, 17 Dec 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन
Bangladesh was liberated in 1971 by the irrepressible courage of the brave soldiers: Deputy Commissioner
17...विजय दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजल
विज्ञापन
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय स्थित राज्यस्तरीय युद्ध स्मारक पर 55वें विजय दिवस पर उपायुक्त सचिन गुप्ता ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद पटल पर अंकित भारत-चीन युद्ध 1962, भारत-पाक युद्ध 1965 व 1971, कारगिल युद्ध 1999 सहित विभिन्न सैन्य अभियानों में शहीद हुए वीर जवानों के नामों का अवलोकन किया।
Trending Videos

उपयुक्त ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने 1971 के युद्ध में अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए बांग्लादेश को पाकिस्तान के अत्याचारों से मुक्त कराया और देश का गौरव बढ़ाया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में सेना में भर्ती होकर देश की एकता व अखंडता की रक्षा में योगदान दें।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस अवसर पर जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग, भूतपूर्व सैनिक व पुलिस टुकड़ी उपस्थित रही। पुलिस टुकड़ी ने शहीदों को सलामी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा के युवाओं की सेना में उल्लेखनीय भागीदारी रही है। शहर में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में भी युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला प्रशासन भूतपूर्व सैनिकों व शहीदों के परिजनों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है।

कौशल आधारित शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
उपायुक्त ने बताया कि पीएमश्री योजना के तहत स्थानीय पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में नवनिर्मित व्यावसायिक लैब का उद्घाटन किया गया। इससे विद्यार्थियों को प्रारंभिक स्तर पर कौशल आधारित व अनुभवात्मक शिक्षा मिलेगी और उनकी रोजगार क्षमता बढ़ेगी।

धुंध के मौसम में सावधानी बरतने की अपील
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि धुंध के दौरान वाहन धीमी गति से चलाएं। संबंधित विभागों को सड़क सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। विजय दिवस पर कर्नल राजेंद्र सुहाग, कर्नल संजीव दहिया, कर्नल संदीप नयन सहित अनेक भूतपूर्व सैनिकों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed