सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Bhagat Singh Parking Complex started not the stadium in Balliana

Rohtak News: भगत सिंह पार्किंग कॉम्प्लेक्स शुरू हुआ न बलियाणा में स्टेडियम बना

संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक Updated Wed, 17 Dec 2025 01:22 AM IST
विज्ञापन
Bhagat Singh Parking Complex started not the stadium in Balliana
20...किला रोड पर बना भगत सिंह पा​र्किंग व व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स । संवाद - फोटो : poni news
विज्ञापन
रोहतक। नगर निगम हाउस की बैठक के लिए नए एजेंडे तैयार किए जा रहे हैं जबकि पुराने एजेंडे अधूरे पड़े हैं। किला रोड पर बना भगत सिंह पार्किंग व व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स वर्षों बाद भी शुरू नहीं हो पाया है जबकि 7 करोड़ की लागत से 8 साल पहले बनाया गया था। बलियाणा में पांच एकड़ भूमि पर आधुनिक स्टेडियम का प्रस्ताव भी ठंडे बस्ते में चला गया।
Trending Videos

निगम की ढुलमुल कार्यशैली के चलते ये कॉम्प्लेक्स आमदनी के बजाय लागत का स्थल बनता जा रहा है। वर्तमान में इसकी मरम्मत के लिए निगम की ओर से लगभग 35 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

इससे आय न होने पर इसका मुद्दा निगम हाउस की बैठकों में उठता रहा है और इस बार भी इससे जुड़ा मुद्दा बैठक में प्रमुख रूप से शामिल होना तय है। उधर, निगम में शामिल बलियाणा गांव में पांच एकड़ भूमि पर करीब 8 करोड़ की लागत से आधुनिक स्टेडियम का प्रस्ताव भी तीन माह पहले सदन की बैठक में सर्वसम्मति से पास होने पर भी निर्माण शुरू नहीं हुआ है।
इतना ही नहीं खेड़ी साध गांव में पशु अस्पताल निर्माण भी नहीं हुआ है। जिसके चलते लोगों में निगम की ढीली कार्यशैली पर सवाल उठने स्वाभाविक हैं।
उधर, निगम हाउस की 19 दिसंबर को प्रस्तावित बैठक के लिए एजेंडे तय करने में निगम कर्मी मंगलवार को जुटे रहे, जिनको बुधवार शाम तक अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। बता दें कि निगम हाउस की बैठक तीन माह बाद होने जा रही है।

बलियाना में आधुनिक स्टेडियम निर्माण का एजेंडा तीन महीने पहले हाउस की बैठक में उठाया था जो सर्वसम्मति से पास भी हुआ लेकिन उस पर जमीनी स्तर पर अब तक काम शुरू नहीं हुआ। खेड़ी साध में पशु अस्पताल का निर्माण व सीवर की सफाई का कार्य भी नहीं हुआ है। इससे वार्ड के लोगों में रोष होने लगा है।
- परीक्षित देशवाल, वार्ड 11, निगम पार्षद

मार्च 2017 में मेरी अगुवाई में बनी कमेटी ने भगत सिंह पार्किंग व व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स की रिपोर्ट तैयार कर निगम को सौंपी थी। तत्कालीन निगम आयुक्त शेखर विद्यार्थी ने अप्रूवल भी दी और फाइनल अप्रूवल के लिए चंडीगढ़ रिपोर्ट भेजी गई लेकिन फिर 2019 में निकाय चुनाव के बाद मामला पेंडिंग हो गया। अब इस कॉम्प्लेक्स के एक हिस्से में ओपन लाइब्रेरी का प्रस्ताव तैयार किया जिसे हाउस की बैठक में प्रमुखता से उठाया जाएगा।
- नीरा भटनागर, वार्ड छह, निगम पार्षद

निगम हाउस की बैठक में जो भी एजेंडे रखे जाते हैं, उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करने का प्रयास रहता है। अगर तकनीकी या अन्य कारणों से किसी एजेंडे पर काम शुरू नहीं हुआ तो उसका पता लगाकर तेजी से काम कराया जाएगा।
- रामअवतार वाल्मीकि, मेयर, नगर निगम, रोहतक
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed