{"_id":"6941c5d1f6029a88fe0408ab","slug":"cooch-behar-trophy-21-wickets-fell-on-the-first-day-of-the-match-rohtak-news-c-17-roh1020-778847-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"कूच बिहार ट्राॅफी:: मैच में पहले ही दिन गिरे 21 विकेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कूच बिहार ट्राॅफी:: मैच में पहले ही दिन गिरे 21 विकेट
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 17 Dec 2025 02:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। चौधरी बंसीलाल स्टेडियम लाहली में मंगलवार से शुरू हुए हरियाणा व मध्यप्रदेश के बीच कूच बिहार ट्रॉफी के मैच में पहले ही दिन 21 विकेट गिरे। हरियाणा की ओर से आरव ने 6 व तन्मय ने तीन विकेट लिए।
वहीं, मध्यप्रदेश की ओर से यशवर्धन सिंह चौहान ने पांच विकेट लिए। पहले दिन का खेल खत्म होने पर हरियाणा ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 49 रन बनाए व तीन रन की लीड ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की पहली पारी में शुरूआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। हरियाणा ने जीरो पर दो विकेट गंवा दिए थे। हरियाणा की आधी टीम 22 रन पर पवेलियन लौट गई थी। उसके बाद भी कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
हरियाणा की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई व पूरी टीम 68 रन पर ऑलआउट हो गई। हरियाणा की ओर से रुद्राक्ष नरवाल ने सबसे अधिक 23 रन बनाए। मध्यप्रदेश की ओर से यशवर्धन ने पांच, मनल चौहान ने तीन व युवराज सिंह ने दो विकेट लिए।
मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की व 16 रन पर पांच विकेट गवां दिए थे। इसके बाद प्रतिक व युवराज सिंह ने संभली हुई बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश की टीम को 100 रन के पार पहुंचाया।
प्रतीक के 43 व युवराज के 29 रन की बदौलत मध्यप्रदेश पहली पारी में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। हरियाणा की ओर से आरव ने 6, तन्मय ने तीन व अली मलिक ने एक विकेट लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर हरियाणा ने दूसरी पारी में एक विकेट 49 रन बना लिए थे।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
पिच ने पहले ही दिन दिखाया अपना रंग
लाहली स्टेडियम की पिच का स्वभाव बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती पेश करता है। वहीं, गेंदबाजों को यह पिच अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है। मंगलवार को मैच का पहला दिन बिल्कुल ऐसा ही रहा। पिच ने पहले ही दिन अपना रंग दिखा दिया व पूरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा।
Trending Videos
रोहतक। चौधरी बंसीलाल स्टेडियम लाहली में मंगलवार से शुरू हुए हरियाणा व मध्यप्रदेश के बीच कूच बिहार ट्रॉफी के मैच में पहले ही दिन 21 विकेट गिरे। हरियाणा की ओर से आरव ने 6 व तन्मय ने तीन विकेट लिए।
वहीं, मध्यप्रदेश की ओर से यशवर्धन सिंह चौहान ने पांच विकेट लिए। पहले दिन का खेल खत्म होने पर हरियाणा ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 49 रन बनाए व तीन रन की लीड ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की पहली पारी में शुरूआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। हरियाणा ने जीरो पर दो विकेट गंवा दिए थे। हरियाणा की आधी टीम 22 रन पर पवेलियन लौट गई थी। उसके बाद भी कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
हरियाणा की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई व पूरी टीम 68 रन पर ऑलआउट हो गई। हरियाणा की ओर से रुद्राक्ष नरवाल ने सबसे अधिक 23 रन बनाए। मध्यप्रदेश की ओर से यशवर्धन ने पांच, मनल चौहान ने तीन व युवराज सिंह ने दो विकेट लिए।
मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की व 16 रन पर पांच विकेट गवां दिए थे। इसके बाद प्रतिक व युवराज सिंह ने संभली हुई बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश की टीम को 100 रन के पार पहुंचाया।
प्रतीक के 43 व युवराज के 29 रन की बदौलत मध्यप्रदेश पहली पारी में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। हरियाणा की ओर से आरव ने 6, तन्मय ने तीन व अली मलिक ने एक विकेट लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर हरियाणा ने दूसरी पारी में एक विकेट 49 रन बना लिए थे।
पिच ने पहले ही दिन दिखाया अपना रंग
लाहली स्टेडियम की पिच का स्वभाव बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती पेश करता है। वहीं, गेंदबाजों को यह पिच अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है। मंगलवार को मैच का पहला दिन बिल्कुल ऐसा ही रहा। पिच ने पहले ही दिन अपना रंग दिखा दिया व पूरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा।