{"_id":"6941c617588657de6d0859ac","slug":"crushing-begins-at-the-meham-sugar-mill-with-a-target-of-162-lakh-quintals-of-sugar-production-rohtak-news-c-17-roh1020-779090-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: महम चीनी मिल में पेराई शुरू, 1.62 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन का लक्ष्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: महम चीनी मिल में पेराई शुरू, 1.62 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन का लक्ष्य
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 17 Dec 2025 02:20 AM IST
विज्ञापन
फोटो 01 रोहतक की महम चीनी मिल की चेन में गन्ना डालते डॉ. अरविंद शर्मा व अन्य। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
महम (रोहतक)। द महम सहकारी चीनी मिल में मंगलवार को चेन का बटन दबाकर 36वें पेराई सत्र का सहकारिता मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। इससे पहले मिल में हवन किया गया। वर्तमान पेराई सत्र में 9.50 रिकवरी दर से 1.62 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
डाॅ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देश में 150 नई चीनी मिलें स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गन्ना किसानों को देश में सर्वाधिक गन्ना फसल की दर 415 रुपये प्रति क्विंटल घोषित की है। मिलों में चीनी उत्पादन के साथ अन्य उत्पादों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। महम की ऐतिहासिक चीनी मिल की पुरानी टरबाइनों को बदलवाया जाएगा। गन्ना किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।
सहकारिता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अगेती किस्म के लिए 415 रुपये व मध्यम और पछेती किस्म के लिए 408 रुपये प्रति क्विंटल भाव निर्धारित किया है। पेराई सत्र 2024-25 की राशि का भुगतान किया जा चुका है। चीनी रिकवरी दर व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
वर्तमान में महम चीनी मिल से 1200 किसान जुड़े हुए हैं। मिल के प्रबंध निदेशक मुकुंद तंवर ने कहा कि सहकारी चीनी मिल की ओर से किसानों को गन्ना बिजाई पर सुविधाएं दी जा रही हैं।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी शमशेर खरक, दीपक निवास हुड्डा, चेयरमैन हरीश कौशिक, महंत सतीश दास, ब्लॉक समिति चेयरमैन नवनीत राठी, मार्केट कमेटी चेयरमैन कैप्टन ईश्वर सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
महम (रोहतक)। द महम सहकारी चीनी मिल में मंगलवार को चेन का बटन दबाकर 36वें पेराई सत्र का सहकारिता मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। इससे पहले मिल में हवन किया गया। वर्तमान पेराई सत्र में 9.50 रिकवरी दर से 1.62 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
डाॅ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देश में 150 नई चीनी मिलें स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गन्ना किसानों को देश में सर्वाधिक गन्ना फसल की दर 415 रुपये प्रति क्विंटल घोषित की है। मिलों में चीनी उत्पादन के साथ अन्य उत्पादों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। महम की ऐतिहासिक चीनी मिल की पुरानी टरबाइनों को बदलवाया जाएगा। गन्ना किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहकारिता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अगेती किस्म के लिए 415 रुपये व मध्यम और पछेती किस्म के लिए 408 रुपये प्रति क्विंटल भाव निर्धारित किया है। पेराई सत्र 2024-25 की राशि का भुगतान किया जा चुका है। चीनी रिकवरी दर व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
वर्तमान में महम चीनी मिल से 1200 किसान जुड़े हुए हैं। मिल के प्रबंध निदेशक मुकुंद तंवर ने कहा कि सहकारी चीनी मिल की ओर से किसानों को गन्ना बिजाई पर सुविधाएं दी जा रही हैं।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी शमशेर खरक, दीपक निवास हुड्डा, चेयरमैन हरीश कौशिक, महंत सतीश दास, ब्लॉक समिति चेयरमैन नवनीत राठी, मार्केट कमेटी चेयरमैन कैप्टन ईश्वर सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

फोटो 01 रोहतक की महम चीनी मिल की चेन में गन्ना डालते डॉ. अरविंद शर्मा व अन्य। संवाद