{"_id":"6941b848020e7cfbc103a350","slug":"honor-killing-three-murder-accused-remanded-for-two-days-rohtak-news-c-17-roh1019-779185-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऑनर किलिंग : तीन हत्यारोपी दो दिन के रिमांड पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऑनर किलिंग : तीन हत्यारोपी दो दिन के रिमांड पर
विज्ञापन
37...सपना। फाइल फोटो
- फोटो : poni news
विज्ञापन
रोहतक। काहनी के सपना हत्याकांड में पुलिस ने हत्यारोपी भाई संजू, राहुल व गौरव को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया। आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है जबकि चौथे आरोपी को फरीदाबाद की बोस्टल जेल भेजा गया है।
पुलिस रिकाॅर्ड के मुताबिक, करीब चार साल पहले काहनी गांव निवासी सूरज ने गांव की ही सपना से कोर्ट मैरिज की थी। लंबे समय तक दोनों रोहतक में किराये पर रहे। बेटा होने के बाद गांव में जाकर रहने लगे।
18 नवंबर को सूरज के भाई साहिल ने सदर थाने में शिकायत दी कि रात को करीब 9:30 बजे उनकी भाभी सपना अपने कमरे में आराम कर रही थीं जबकि वह मां व ममेरे भाई के साथ अपने कमरे में था। इसी बीच सपना का भाई संजू, गांव के युवक राहुल व दो अन्य के साथ अंदर घुस आया। आते ही सबसे पहले सपना को गोली मार दी। वह बचाव में आया तो उसे भी गोली मार दी। परिजनों ने सपना व उसे पीजीआई में दाखिल कराया। सपना को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
सपना हत्याकांड में आरोपी संजू, राहुल व गौरव को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। मामले में संजू के अलावा तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट भी लगाया गया है।
- गुलाब सिंह, डीएसपी
Trending Videos
पुलिस रिकाॅर्ड के मुताबिक, करीब चार साल पहले काहनी गांव निवासी सूरज ने गांव की ही सपना से कोर्ट मैरिज की थी। लंबे समय तक दोनों रोहतक में किराये पर रहे। बेटा होने के बाद गांव में जाकर रहने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
18 नवंबर को सूरज के भाई साहिल ने सदर थाने में शिकायत दी कि रात को करीब 9:30 बजे उनकी भाभी सपना अपने कमरे में आराम कर रही थीं जबकि वह मां व ममेरे भाई के साथ अपने कमरे में था। इसी बीच सपना का भाई संजू, गांव के युवक राहुल व दो अन्य के साथ अंदर घुस आया। आते ही सबसे पहले सपना को गोली मार दी। वह बचाव में आया तो उसे भी गोली मार दी। परिजनों ने सपना व उसे पीजीआई में दाखिल कराया। सपना को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
सपना हत्याकांड में आरोपी संजू, राहुल व गौरव को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। मामले में संजू के अलावा तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट भी लगाया गया है।
- गुलाब सिंह, डीएसपी