{"_id":"6941b9cc42d15b0492049578","slug":"in-inter-district-table-tennis-rohtak-won-three-matches-to-advance-to-the-next-round-rohtak-news-c-17-roh1020-779060-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: अंतर जिला टेबल टेनिस में रोहतक ने तीन मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: अंतर जिला टेबल टेनिस में रोहतक ने तीन मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से आयोजित 59वीं हीरो हरियाणा स्टेट एवं अंतर जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रोहतक की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। रोहतक ने रेवाड़ी को 3-2 से हराया, रोहतक ने जींद को 3-0 से हराया व रोहतक ने यमुनानगर को 3-2 से हराया
यह प्रतियोगिता 15 से 22 दिसंबर तक यमुनानगर में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में 20 जिलों की टीमों से 450 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में करीब 10 लाख की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विकास सैनी, प्रधान सुमित छाबड़ा, उपप्रधान संजीव, सचिव अनूप मौजूद रहे।
Trending Videos
यह प्रतियोगिता 15 से 22 दिसंबर तक यमुनानगर में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में 20 जिलों की टीमों से 450 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में करीब 10 लाख की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विकास सैनी, प्रधान सुमित छाबड़ा, उपप्रधान संजीव, सचिव अनूप मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन