सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Kabaddi team captain received a grand welcome

Rohtak: भारतीय अंडर-18 कबड्डी टीम के कप्तान का हुआ भव्य स्वागत, तीसरे युथ एशियन गेम्स में जीता स्वर्ण

संवाद न्यूज एजेंसी रोहतक Published by: शाहिल शर्मा Updated Thu, 30 Oct 2025 05:01 PM IST
सार

लाखनमाजरा निवासी एवं मास्टर जयभगवान राठी कबड्डी कोच के भतीजे ईशान्त राठी का तीसरे युथ एशियन गेम्स में भारत के लिये स्वर्ण पदक जीतने पर चान्दी टोल प्लाजा पर भव्य स्वागत किया गया। 

विज्ञापन
Kabaddi team captain received a grand welcome
कबड्डी खिलाड़ी ईशान्त राठी का हुआ स्वागत - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रोहतक जिले के गांव लाखनमाजरा निवासी एवं मास्टर जयभगवान राठी कबड्डी कोच के भतीजे ईशान्त राठी का तीसरे युथ एशियन गेम्स में भारत के लिये स्वर्ण पदक जीतने पर चान्दी टोल प्लाजा पर पहुंचने पर प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय अनुसूचित जाति पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मनजीत सिंह दहिया लाखनमाजरा, भाजपा हरियाणा के प्रदेश सहमीडिया प्रमुख शमशेर खरक, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नवीन ढुल, ग्राम पंचायत नांदल के सरपंच जयप्रकाश, लाखनमाजरा के सरपंच प्रतिनिधि संदीप उर्फ मोटा सरपंच, इन्द्रगढ़ के सरपंच विनोद निनानिया, कैप्टन ईश्वर शर्मा चेयरमैन, मार्किट कमेटी महम, ब्लॉक समिति लाखनमाजरा के सदस्य संदीप राठी, अनिल राठी ब्लॉक समिति सदस्य प्रतिनिधि लाखनमाजरा, अजमेर सरपंच खरक जाटान, कैप्टन अजमेर खरक, अमन जांगड़ा सरपंच बैंसी, जितेन्द्र दूम सरपंच ग्राम पंचायत गुगाहेड़ी, अजमेर गोयत महम समाज सेवी, पंच समीर उर्फ ढीलु, राजबीर बजाड़, पवन कुमार हाडवा, करतार सिंह, सत्यव्रत गांव मकड़ौली कला, राजकुमार राठी, मास्टर ठाठ सिंह, नीतू जीमवाला, सोनू मान, जगन दहिया, बलबीर राठी, कबड्डी कोच राजबीर राठी, हरभगवान राठी, राजकुमार उर्फ रिंकु पहलवान कबड्डी कोच, भाजपा नेता सतबीर राठी, यशपाल गुड़गांव, मास्टर बिंदर, वकील चन्द वर्मा, डा. लक्ष्मण चांदी, ओमप्रकाश राठी सहित हजारों गणमान्य व्यक्तियों ने ईशान्त राठी का नोटों व फूल  मालाओं से भव्य स्वागत किया।  



वहीं भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन फणी चन्द शर्मा, भाजपा जिला रोहतक के अध्यक्ष रणबीर ढाका, दीपक हुड्डा अर्जुन अवार्डी भारतीय कबड्डी टीम कोच, कुलदीप दलाल सचिव एशियन कबड्डी समिति चेयरमैन, ऐमच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा, अनिल राठी प्रधान एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन रोहतक सहित कई अन्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने ईशान्त राठी का तीसरे युथ एशियन गेम्स में भारत के लिये स्वर्ण पदक जीतने पर स्वागत किया वहीं प्रख्यात समाजसेवी डा. मनजीत सिंह दहिया ने कहा कि भारतीय अंडर 18 कबड्डी टीम के कप्तान लाखमाजरा  निवासी मेरे संघर्ष के साथी मास्टर जयभगवान राठी के भतीजे ईशान्त राठी ने अपनी कप्तान में युथ एशियन गेम्स बहरीन में स्वर्ण पदक जीतकर देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के लिये पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि कबड्डी कोच मास्टर जयभगवान राठी, राजकुमार उर्फ रिन्कु पहलवान कबड्डी कोच राजबीर राठी आदि को शुभकामनाएं देते हुए कहां कि इन सभी कोचों की वजह से ईशान्त राठी ने युथ एशियन गेम्स बहरीन में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व में हरियाणा का नाम चमकाया है।

इस अवसर पर कैप्टर ईश्वर शर्मा चेयरमैन मार्किट कमेटी महम, ग्राम पंचायत नांदल के सरपंच जयप्रकाश, सदीप उर्फ मोटा सरपंच, हर भगवान राठी, महावीर राठी, धर्मवीर राठी, डा. मनजीत दहिया, अनिल राठी प्रधान ऐमच्योर कबड्डी एसोसिएशन रोहतक सहित अनेक ग्राम वासियों ने भी ईशान्त राठी को जीतने पर आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर कबड्डी ग्राउंड लाखमाजरा में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ईशान्त राठी के अलावा मनजीत छिल्लर अर्जुन अवार्डी, रोहित छिल्लर अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, भाजपा कबड्डी टीम के कोच दीपक हुड्डा सहित अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों के इलावा संदीप उर्फ मोटा सरपंच प्रतिनिधि, प्रख्यात समाज समाज सेवी डा. मनजीत सिंह दहिया के अतिरिक्त सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed