{"_id":"69431bc1c8194bcded0c99d9","slug":"kavita-won-a-bronze-medal-at-the-open-national-shooting-competition-rohtak-news-c-17-roh1020-779338-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: ओपन नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में कविता ने जीता कांस्य पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: ओपन नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में कविता ने जीता कांस्य पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 18 Dec 2025 02:38 AM IST
विज्ञापन
15...कविता
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। ओपन नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कविता ने कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित की गई। कविता ने पैरा इवेंट के 50 मीटर राइफल में प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। वहीं, कुछ दिन पहले दिल्ली में आयोजित छठी पैरा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में कविता ने 10 मीटर एयर राइफल में टीम इवेंट में स्वर्ण व मिक्स टीम में कांस्य पदक जीता था।
कविता ने बताया कि वह तैराकी खेलती थी। 2021 में शूटिंग खेलना शुरू किया था। सितंबर में पीजीआई रोहतक में ग्रुप-डी पद पर कार्यरत कविता नौकरी के साथ-साथ इस महंगे खेल के लिए समय और संसाधन जुटाने में लगी रहीं।
उन्होंने ओमैक्स सिटी स्थित अभिनंदन शूटिंग अकादमी में कोच संदीप नेहरा के मार्गदर्शन में अभ्यास करना शुरू किया। कोच संदीप नेहरा ने उन्हें तकनीकी और मानसिक रूप से मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोच ने विजेता खिलाड़ी को बधाई दी।
कविता की उपलब्धियां
तैराकी में 15 से ज्यादा नेशनल पदक जीते हैं। 2022 में जोनल पैरा शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण, 2021 में जोनल पैरा शूटिंग प्रतियोगिता में रजत जीता। 2021 में राष्ट्रीय पैरा शूटिंग प्रतियोगिता में पांचवां स्थान हासिल किया। 2022 में राष्ट्रीय पैरा शूटिंग प्रतियोगिता में छठा स्थान हासिल किया।
Trending Videos
रोहतक। ओपन नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कविता ने कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित की गई। कविता ने पैरा इवेंट के 50 मीटर राइफल में प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। वहीं, कुछ दिन पहले दिल्ली में आयोजित छठी पैरा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में कविता ने 10 मीटर एयर राइफल में टीम इवेंट में स्वर्ण व मिक्स टीम में कांस्य पदक जीता था।
कविता ने बताया कि वह तैराकी खेलती थी। 2021 में शूटिंग खेलना शुरू किया था। सितंबर में पीजीआई रोहतक में ग्रुप-डी पद पर कार्यरत कविता नौकरी के साथ-साथ इस महंगे खेल के लिए समय और संसाधन जुटाने में लगी रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने ओमैक्स सिटी स्थित अभिनंदन शूटिंग अकादमी में कोच संदीप नेहरा के मार्गदर्शन में अभ्यास करना शुरू किया। कोच संदीप नेहरा ने उन्हें तकनीकी और मानसिक रूप से मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोच ने विजेता खिलाड़ी को बधाई दी।
कविता की उपलब्धियां
तैराकी में 15 से ज्यादा नेशनल पदक जीते हैं। 2022 में जोनल पैरा शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण, 2021 में जोनल पैरा शूटिंग प्रतियोगिता में रजत जीता। 2021 में राष्ट्रीय पैरा शूटिंग प्रतियोगिता में पांचवां स्थान हासिल किया। 2022 में राष्ट्रीय पैरा शूटिंग प्रतियोगिता में छठा स्थान हासिल किया।