{"_id":"6941ba97588657de6d08599a","slug":"lakhvindra-of-kaithal-asked-mahams-jewelery-merchantwas-extorted-rs-1-crore-remanded-for-three-days-rohtak-news-c-17-roh1019-779067-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: कैथल के लखविंद्र ने महम के आभूषण व्यापारी से मांगी \nथी एक करोड़ की रंगदारी, तीन दिन के रिमांड पर लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: कैथल के लखविंद्र ने महम के आभूषण व्यापारी से मांगी थी एक करोड़ की रंगदारी, तीन दिन के रिमांड पर लिया
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन
फोटो 03 रोहतक के महम के ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
रोहतक/महम। महम के आभूषण व्यापारी राजेश सोनी से दो साल नौ माह पहले लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई बनकर एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी मांगने के आरोप में सीआईए प्रथम ने कैथल जिले के गांव तितरम निवासी लखविंद्र को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को अदालत में पेश कर आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया। आरोपी को अक्तूबर में अमेरिका से डिपोर्ट किया गया था। फिलहाल, राजस्थान की अजमेर जेल में बंद था।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मार्च 2023 में राजेश सोनी ने शिकायत दी थी कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर विदेशी नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह लाॅरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई बोल रहा है। एक करोड़ की रंगदारी भिजवा देना। पैसे न देने पर आरोपी ने राजेश सोनी को जान से मारने की धमकी दी।
कहा कि दो दिन में पैसे का इंतजाम हो जाना चाहिए। सीआईए प्रथम प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि महम थाने में एफआईआर दर्ज की गई। जांच कर पुलिस ने भैणीभैरो के युवक अंकित को काबू किया था। आरोप था कि उसने ही लाॅरेंस गैंग तक आभूषण व्यापारी का मोबाइल नंबर पहुंचाया है। पूछताछ में आरोपी अंकित ने खुलासा किया कि कॉल अनमोल बिश्नोई नहीं बल्कि लखविंद्र ने की थी। पुलिस ने आरोपी का प्रत्यर्पण कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
पुर्तगाल से अमेरिका पहुंचा लखविंद्र
पूछताछ में आरोपी लखविंद्र ने पुलिस को बताया कि वह तीन साल पहले एजेंट के माध्यम से विदेश गया था। बीमार होने के कारण लौट आया। उसने एजेंट से दोबारा भेजने के लिए कहा लेकिन एजेंट ने मना कर दिया। इसी बीच लखविंद्र राजस्थान की जेल में बंद संपत नेहरा से एजेंट को कॉल करवाई। इसके बाद लखविंद्र यूरोप के वीजा पर जर्मनी पहुंचा। वहां से पुर्तगाल में रह रहे लाॅरेंस गैंग से जुड़ गया था। इसके बाद लॉरेंस गैंग से काम करने लगा। वहां से अमेरिका चला गया जहां एक माह तक लाॅरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के साथ रहा। वहीं पर अनमोल बनकर महम के व्यापारी राजेश सोनी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। अब पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि लखविंद्र ने रंगदारी अनमोल के कहने से मांगी थी या नहीं।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लखविंद्र को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से अंबाला एसटीएफ व राजस्थान पुलिस भी पूछताछ कर चुकी है। रोहतक पुलिस अजमेर से लेकर आई है।
- इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, प्रभारी सीआईए प्रथम
Trending Videos
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मार्च 2023 में राजेश सोनी ने शिकायत दी थी कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर विदेशी नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह लाॅरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई बोल रहा है। एक करोड़ की रंगदारी भिजवा देना। पैसे न देने पर आरोपी ने राजेश सोनी को जान से मारने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि दो दिन में पैसे का इंतजाम हो जाना चाहिए। सीआईए प्रथम प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि महम थाने में एफआईआर दर्ज की गई। जांच कर पुलिस ने भैणीभैरो के युवक अंकित को काबू किया था। आरोप था कि उसने ही लाॅरेंस गैंग तक आभूषण व्यापारी का मोबाइल नंबर पहुंचाया है। पूछताछ में आरोपी अंकित ने खुलासा किया कि कॉल अनमोल बिश्नोई नहीं बल्कि लखविंद्र ने की थी। पुलिस ने आरोपी का प्रत्यर्पण कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
पुर्तगाल से अमेरिका पहुंचा लखविंद्र
पूछताछ में आरोपी लखविंद्र ने पुलिस को बताया कि वह तीन साल पहले एजेंट के माध्यम से विदेश गया था। बीमार होने के कारण लौट आया। उसने एजेंट से दोबारा भेजने के लिए कहा लेकिन एजेंट ने मना कर दिया। इसी बीच लखविंद्र राजस्थान की जेल में बंद संपत नेहरा से एजेंट को कॉल करवाई। इसके बाद लखविंद्र यूरोप के वीजा पर जर्मनी पहुंचा। वहां से पुर्तगाल में रह रहे लाॅरेंस गैंग से जुड़ गया था। इसके बाद लॉरेंस गैंग से काम करने लगा। वहां से अमेरिका चला गया जहां एक माह तक लाॅरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के साथ रहा। वहीं पर अनमोल बनकर महम के व्यापारी राजेश सोनी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। अब पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि लखविंद्र ने रंगदारी अनमोल के कहने से मांगी थी या नहीं।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लखविंद्र को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से अंबाला एसटीएफ व राजस्थान पुलिस भी पूछताछ कर चुकी है। रोहतक पुलिस अजमेर से लेकर आई है।
- इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, प्रभारी सीआईए प्रथम