{"_id":"69431bd91cb6630f540518f6","slug":"rohtak-won-the-inter-district-table-tennis-championship-rohtak-news-c-17-roh1020-779618-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: अंतर जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रोहतक ने अपने नाम किया खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: अंतर जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रोहतक ने अपने नाम किया खिताब
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 18 Dec 2025 02:38 AM IST
विज्ञापन
29...अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रोहतक की विजेता टीम कोच व आयोजकों के साथ। स्रोत : कोच
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से आयोजित 59वीं हीरो हरियाणा स्टेट एवं अंतर जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप में तीसरे दिन बुधवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें पुरुष वर्ग फाइनल मैच में रोहतक ने गुरुग्राम को हराकर खिताब अपने नाम किया।
पहले मैच में रोहतक के खिलाड़ी गुरुग्राम के खिलाड़ी 3-0 से हराया। दूसरे मैच में रोहतक के निकुंज अत्री ने गुरुग्राम के सिद्धांत कटारिया को 3-2 से हराया। तीसरे अहम मुकाबले में रोहतक के प्रिंस ने गुरुग्राम के वैभव को 3-1 से हराकर पुरुष वर्ग की ट्रॉफी रोहतक की झोली में डाली।
अंडर 19 लड़कियों व लड़कों रोहतक की टीम ने कांस्य पदक जीता। अंडर 15 लड़कियों व लड़कों रोहतक की टीम ने कांस्य पदक जीता। रोहतक की महिला टीम ने कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता 15 से 22 दिसंबर तक यमुनानगर में आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में 20 जिलों की टीमों से 450 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में करीब 10 लाख की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विकास सैनी, प्रधान सुमित छाबड़ा, उपप्रधान संजीव, सचिव अनूप मौजूद रहे।
Trending Videos
रोहतक। हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से आयोजित 59वीं हीरो हरियाणा स्टेट एवं अंतर जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप में तीसरे दिन बुधवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें पुरुष वर्ग फाइनल मैच में रोहतक ने गुरुग्राम को हराकर खिताब अपने नाम किया।
पहले मैच में रोहतक के खिलाड़ी गुरुग्राम के खिलाड़ी 3-0 से हराया। दूसरे मैच में रोहतक के निकुंज अत्री ने गुरुग्राम के सिद्धांत कटारिया को 3-2 से हराया। तीसरे अहम मुकाबले में रोहतक के प्रिंस ने गुरुग्राम के वैभव को 3-1 से हराकर पुरुष वर्ग की ट्रॉफी रोहतक की झोली में डाली।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंडर 19 लड़कियों व लड़कों रोहतक की टीम ने कांस्य पदक जीता। अंडर 15 लड़कियों व लड़कों रोहतक की टीम ने कांस्य पदक जीता। रोहतक की महिला टीम ने कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता 15 से 22 दिसंबर तक यमुनानगर में आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में 20 जिलों की टीमों से 450 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में करीब 10 लाख की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विकास सैनी, प्रधान सुमित छाबड़ा, उपप्रधान संजीव, सचिव अनूप मौजूद रहे।