{"_id":"6947141723ee10e9ce057a06","slug":"the-34-year-old-gurudwara-temple-dispute-in-subhash-nagar-has-been-resolved-rohtak-news-c-17-roh1020-781111-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: सुभाष नगर में 34 वर्ष पुराना गुरुद्वारा-मंदिर विवाद सुलझा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: सुभाष नगर में 34 वर्ष पुराना गुरुद्वारा-मंदिर विवाद सुलझा
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। सुभाष नगर में पिछले 34 वर्ष से चला आ रहा गुरुद्वारा सभा व शिव मंदिर विवाद शनिवार को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया। यहां निर्माण को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था जिसको सुलझाने के लिए कई बार प्रयास किया गया लेकिन आपसी विश्वास न होने की वजह से विवाद गहराता चला गया। कई बार टकराव की स्थिति भी बनी।
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के मार्गदर्शन में जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य व पार्षद प्रतिनिधि अशोक खुराना ने प्रयास किए। एसएन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जतिन बतरा के सहयोग से दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से गतिरोध समाप्त करने का निर्णय लिया।
श्री शिव मंदिर समिति व गुरुद्वारा सभा ने साथ-साथ चलने व एक दूसरे का सहयोग करने का संकल्प लिया। आपसी सहयोग से गुरुद्वारा का लंगर हाल बनेगा, मंदिर के अधूरे को निर्माण को पूरा किया जाएगा और भव्य रूप दिया जाएगा एवं सभी मुकदमे वापिस लिए जाएंगे।
इसको लेकर हुई संयुक्त बैठक में मनीष ग्रोवर ने कहां कि गुरुद्वारा सभा व शिव मंदिर समिति का आपसी सहमति से विवाद समाप्त करने का निर्णय प्रदेश में शांति व भाईचारे के रूप में देखा जाएगा। सभी सुभाष नगर वासी मिल कर अपने क्षेत्र के विकास व सद्भावना के लिए काम करेंगे।
अशोक खुराना ने कहां कि गुरुद्वारा व मंदिर हमारी साझी विरासत है। दोनों के प्रति हमारी श्रद्धा व आस्था है। बैठक में शिव मंदिर समिति के प्रधान कृष्ण लाल बतरा, विजय भुटानी, डॉ. नरेश आर्य जबकि गुरुद्वारा सभा के प्रधान सरदार जसबीर सिंह, हरिंदर टक्कर, सुरेंद्र सतनामी, सुखदर्शन सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
रोहतक। सुभाष नगर में पिछले 34 वर्ष से चला आ रहा गुरुद्वारा सभा व शिव मंदिर विवाद शनिवार को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया। यहां निर्माण को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था जिसको सुलझाने के लिए कई बार प्रयास किया गया लेकिन आपसी विश्वास न होने की वजह से विवाद गहराता चला गया। कई बार टकराव की स्थिति भी बनी।
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के मार्गदर्शन में जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य व पार्षद प्रतिनिधि अशोक खुराना ने प्रयास किए। एसएन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जतिन बतरा के सहयोग से दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से गतिरोध समाप्त करने का निर्णय लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्री शिव मंदिर समिति व गुरुद्वारा सभा ने साथ-साथ चलने व एक दूसरे का सहयोग करने का संकल्प लिया। आपसी सहयोग से गुरुद्वारा का लंगर हाल बनेगा, मंदिर के अधूरे को निर्माण को पूरा किया जाएगा और भव्य रूप दिया जाएगा एवं सभी मुकदमे वापिस लिए जाएंगे।
इसको लेकर हुई संयुक्त बैठक में मनीष ग्रोवर ने कहां कि गुरुद्वारा सभा व शिव मंदिर समिति का आपसी सहमति से विवाद समाप्त करने का निर्णय प्रदेश में शांति व भाईचारे के रूप में देखा जाएगा। सभी सुभाष नगर वासी मिल कर अपने क्षेत्र के विकास व सद्भावना के लिए काम करेंगे।
अशोक खुराना ने कहां कि गुरुद्वारा व मंदिर हमारी साझी विरासत है। दोनों के प्रति हमारी श्रद्धा व आस्था है। बैठक में शिव मंदिर समिति के प्रधान कृष्ण लाल बतरा, विजय भुटानी, डॉ. नरेश आर्य जबकि गुरुद्वारा सभा के प्रधान सरदार जसबीर सिंह, हरिंदर टक्कर, सुरेंद्र सतनामी, सुखदर्शन सिंह आदि मौजूद रहे।