{"_id":"694828470ba88439d00dc5c0","slug":"the-bus-that-usually-comes-every-five-minutes-on-the-sonipat-route-is-now-arriving-after-half-an-hour-rohtak-news-c-17-roh1020-781320-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: सोनीपत मार्ग पर पांच मिनट वाली बस मिल रही आधे घंटे बाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: सोनीपत मार्ग पर पांच मिनट वाली बस मिल रही आधे घंटे बाद
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:33 PM IST
विज्ञापन
1.. रोहतक बस स्टैंड पर रविवार को सोनीपत मार्ग के लिए बस का इंतजार करते यात्री। संवाद
विज्ञापन
रोहतक। सोनीपत मार्ग पर चलने वाले यात्रियों को समय पर बस नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड पर प्रत्येक पांच मिनट पर मिलने वाली बस के लिए अब यात्रियों को 30 से 45 मिनट तक इंतजार करना पड़ रहा है। समय पर बस नहीं मिलने की यह समस्या बस स्टैंड पर सुबह से शाम तक बनी रहती है।
बस स्टैंड की समय सारिणी के अनुसार प्रत्येक 5 मिनट पर एक बस का संचालन निर्धारित किया गया है। ये बसें समय सारिणी के अनुसार नहीं चल रही हैं। रविवार दोपहर दो बजे सोनीपत बूथ पर बसों को लेकर पड़ताल करने पर पता चला कि समय सारिणी के अनुसार बसें नहीं चलीं।
समय सारिणी के अनुसार दोपहर 2 बजे, 2:10 बजे, 2:15 बजे, 2:20 बजे, 2:25 बजे, 2:30 बजे, 2:35 बजे व 2:40 बजे रोडवेज व निजी बसों का संचालन तय है लेकिन इस दौरान सिर्फ 2:16 बजे एक निजी बस रवाना हुई। अन्य समय पर बसों का संचालन नहीं हुआ। यह समस्या इस समय नहीं बल्कि पूरे दिन रहती है।
रोडवेज अधिकारियों का कहना कि आरटीओ और रोडवेज की ओर से संयुक्त रूप से बसों की समय सारिणी बनाई गई है लेकिन निजी बस संचालन समय पर बस नहीं चला रहे हैं। यात्रियों का कहना कि निजी बस संचालक 30-30 मिनट में बसें चलाते हैं।
-- -- -- -- --
वर्जन
रोडवेज बसों को समय के अनुसार चलाया जा रहा है। निजी बसों के समय पर नहीं चलने की शिकायत आ रही है। आरटीओ को अवगत करवाया गया है। -हंसराज, संस्थान प्रबंधक, रोडवेज।
-- -- -- -- -- -
सोनीपत मार्ग पर बसों के लिए 30 से 45 मिनट इंतजार करना पड़ता है। बूथ पर करीब 20 मिनट से रोडवेज न ही निजी बस है। -सुमित्रा, सिसाना।
-- -- -- -- -- -
बस स्टैंड पर सोनीपत मार्ग के लिए प्रत्येक पांच मिनट में बस का संचालन होता है। आधे घंटे से अधिक का समय हो गया है लेकिन बस नहीं आई है। कोहरे में बसों की मांग अधिक है। -कमल, खरखौदा।
Trending Videos
बस स्टैंड की समय सारिणी के अनुसार प्रत्येक 5 मिनट पर एक बस का संचालन निर्धारित किया गया है। ये बसें समय सारिणी के अनुसार नहीं चल रही हैं। रविवार दोपहर दो बजे सोनीपत बूथ पर बसों को लेकर पड़ताल करने पर पता चला कि समय सारिणी के अनुसार बसें नहीं चलीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
समय सारिणी के अनुसार दोपहर 2 बजे, 2:10 बजे, 2:15 बजे, 2:20 बजे, 2:25 बजे, 2:30 बजे, 2:35 बजे व 2:40 बजे रोडवेज व निजी बसों का संचालन तय है लेकिन इस दौरान सिर्फ 2:16 बजे एक निजी बस रवाना हुई। अन्य समय पर बसों का संचालन नहीं हुआ। यह समस्या इस समय नहीं बल्कि पूरे दिन रहती है।
रोडवेज अधिकारियों का कहना कि आरटीओ और रोडवेज की ओर से संयुक्त रूप से बसों की समय सारिणी बनाई गई है लेकिन निजी बस संचालन समय पर बस नहीं चला रहे हैं। यात्रियों का कहना कि निजी बस संचालक 30-30 मिनट में बसें चलाते हैं।
वर्जन
रोडवेज बसों को समय के अनुसार चलाया जा रहा है। निजी बसों के समय पर नहीं चलने की शिकायत आ रही है। आरटीओ को अवगत करवाया गया है। -हंसराज, संस्थान प्रबंधक, रोडवेज।
सोनीपत मार्ग पर बसों के लिए 30 से 45 मिनट इंतजार करना पड़ता है। बूथ पर करीब 20 मिनट से रोडवेज न ही निजी बस है। -सुमित्रा, सिसाना।
बस स्टैंड पर सोनीपत मार्ग के लिए प्रत्येक पांच मिनट में बस का संचालन होता है। आधे घंटे से अधिक का समय हो गया है लेकिन बस नहीं आई है। कोहरे में बसों की मांग अधिक है। -कमल, खरखौदा।