सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   The fear of cars with tinted windows continues unabated at MDU.

Rohtak News: एमडीयू में नहीं थम रहा काले शीशे वाली कारों का खौफ

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Thu, 18 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
The fear of cars with tinted windows continues unabated at MDU.
35...रोहतक ​स्थित एमडीयू के गेट पर जांच करते सुरक्षाकर्मी। संवाद - फोटो : अमेठी रोडवेज बस में टूटा फर्स्ट एड बॉक्स और खाली सिलिंडर।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

रोहतक। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) में काले शीशे लगी काले रंग की कारों का खौफ बना हुआ है। ये कारें धड़ल्ले से घूमती हैं। शायद यही वजह है कि कैंपस में छात्राओं से अभद्रता, पीछा करना, छात्रों से मारपीट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। कैंपस में दिनदहाड़े काली स्कॉर्पियो का अंधाधुंध दौड़ना, युवकों को कुचलने का प्रयास करना भी यही दर्शा रहा है।
विवि प्रशासन या सुरक्षा एजेंसी न तो काली कारों पर रोक लगा पा रही है और न ही शरारती तत्वों व वारदात पर अंकुश लगा पा रही है। ऐसे में कैंपस में दहशत का माहौल बन गया है। छात्र संगठनों में भी इसे लेकर रोष पनपने लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

एमडीयू में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं, इसके बावजूद शरारती तत्व व काली कारें बेखौफ कैंपस में घुस रही हैं। काले रंग की कारों में सवार आए दिन छात्राओं से अभद्रता करते हैं। गार्ड को टक्कर मार तक देते है। यही नहीं कैंपस में काली कार में सवार युवा गोली भी चला चुके हैं।
खेड़ी साध के छात्र विक्की पर दिसंबर 2024 में विवि के हॉट पर गोली चलाई गई थी। चार गाड़ियों में सवार होकर आए युवकों ने अंधाधुंध सात गोलियां चलाईं और आसानी से बच निकले। इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नजर नहीं आया।




एक साल पहले खेड़ी साध के युवक युवकों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग
दिसंबर 2024 में एमडीयू के हॉट में खेड़ी साध के विक्की पर गाड़ियों में सवार होकर आए युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। छह-सात राउंड फायरिंग के बावजूद विक्की किसी तरह बच गया। हमलावर मौके से भाग गए। विक्की ने पुलिस को बताया था कि वह एमएड का छात्र रहा है। पीएचडी में दाखिला लेने के लिए आवेदन कर रखा है। दाखिले के लिए साक्षात्कार होना है। इसके लिए लाइब्रेरी में आया था। गाड़ियों में 10 से 12 युवक आए। वह लड़कों के हॉस्टल के पास हॉट पर दोस्तों के साथ बैठा था। एक युवक ने उस पर पिस्तौल तान दी थी। वह जान बचाने के लिए भाग निकला। युवक भी पीछे दौड़ने लगे। फिल्मी अंदाज में हुई अचानक फायरिंग से विवि में हड़कंप मच गया। सुरक्षा गार्ड व दूसरे छात्र एकत्रित हो गए। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए।








कार सवार ने दो सुरक्षाकर्मियों को 200 मीटर तक घसीटा था

एमडीयू में अक्तूबर 2024 में कार सवार ने दो सुरक्षाकर्मियों को टक्कर मारी। यही नहीं करीब 200 मीटर तक घसीटा भी। वाहनों को रोकने के लिए लगाए गए दो बैरिकेड्स व पास में रखी कुर्सियां भी तोड़ डालीं थी। टक्कर से गार्ड सतीश की पैर की हड्डी टूट गई थी व सिर में भी चोट आई थी। वहीं, दूसरे गार्ड मोहन के सिर व कनपटी पर चोट लगी है। चोट लगने के बाद से वह बेसुध हो गया था।

नवंबर 2025 में छात्राओं के साथ बदतमीजी की थी
एमडीयू परिसर में नवंबर 2025 में बुलेट बाइक सवार दो युवकों ने छात्राओं के साथ बदतमीजी की थी। जब दो छात्राएं अपने विभाग से दूसरे विभाग की ओर जा रही थीं तो इनका पीछा किया गया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवकों का विरोध किया तो उन्होंने कथित तौर पर धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि हम तो ऐसे ही आएंगे, ऐसे ही जाएंगे। जब परिसर में कई विद्यार्थी एकत्र हुए तो दोनों युवक बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया था।




दिसंबर में छात्र ने गोली मारकर की थी आत्महत्या
विवि में 24 दिसंबर को सोनीपत जिले के गांव छिछड़ाना गांव निवासी सुमित परीक्षा देने आया था। यह शूटिंग का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी रहा है। परीक्षा के बाद उसने खुद के माथे में शूटिंग के लिए प्रयोग की जाने वाली रिवॉल्वर से गोली मार ली थी। अगले दिन उसने दम तोड़ दिया था।
-------
मुख्यमंत्री हैं नायब लेकिन कानून व्यवस्था पूरी तरह गायब : दीपेंद्र हुड्डा

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक्स पर डाली पोस्ट में कहा, मुख्यमंत्री हैं नायब लेकिन कानून व्यवस्था पूरी तरह गायब है। एमडीयू जैसे शैक्षणिक परिसर में दिनदहाड़े इस तरह की वारदात होना प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। कहा, हरियाणा की भाजपा सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार 3.03 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में प्रतिदिन औसतन तीन हत्याएं, पांच बलात्कार और 11 अपहरण के मामले दर्ज हुए हैं। सरकार को तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए।
जागिए मुख्यमंत्री, हंसी-ठिठौली बहुत हुई : बृजेंद्र सिंह

पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने एक्स पर डाली पोस्ट में लिखा-यह हरियाणा की कानून व्यवस्था की हालत है। सरेआम बुलेटप्रूफ गाड़ियों में बदमाश चल रहे हैं। यह सरेआम भाजपा सरकार की पोल खोल रहे हैं। कहा, जागिए मुख्यमंत्री, हंसी-ठिठौली बहुत हुई। प्रदेश गुंडई से त्रस्त है।
बुलेटप्रूफ गाड़ियां लेकर चलने वाले गुंडा तत्वों पर हो कार्रवाई : दुष्यंत चौटाला
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- क्या ये है प्रदेश की कानून व्यवस्था कि हमला करने के इरादे से आए बदमाश अब यूनिवर्सिटी में बुलेटप्रूफ गाड़ी लेकर घुस गए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस पर क्या जवाब देंगे। अगर कार्रवाई करनी है तो पहले बुलेटप्रूफ गाड़ियां लेकर चलने वाले गुंडा तत्वों पर हो।

एमडीयू में 72 घंटे के अंदर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाए : डॉ. प्रदीप

एमडीयू में स्कॉर्पियो गाड़ी में आए हमलावरों ने एक शोधार्थी पर गाड़ी चढ़ाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया गया। इस घटना ने एमडीयू में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्र नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ. प्रदीप देशवाल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की व एमडीयू कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत से मुलाकात करके सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। उन्होंने 72 घंटे के अंदर एमडीयू में सभी छात्रों व कर्मचारियों की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाए। एमडीयू में कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। यहां तक कि एमडीयू कैंपस में राज्यपाल की उपस्थिति में भी गोलियां चल चुकी हैं लेकिन यहां के हालात ज्यों के त्यों हैं।

35...रोहतक स्थित एमडीयू के गेट पर जांच करते सुरक्षाकर्मी। संवाद

35...रोहतक स्थित एमडीयू के गेट पर जांच करते सुरक्षाकर्मी। संवाद- फोटो : अमेठी रोडवेज बस में टूटा फर्स्ट एड बॉक्स और खाली सिलिंडर।

35...रोहतक स्थित एमडीयू के गेट पर जांच करते सुरक्षाकर्मी। संवाद

35...रोहतक स्थित एमडीयू के गेट पर जांच करते सुरक्षाकर्मी। संवाद- फोटो : अमेठी रोडवेज बस में टूटा फर्स्ट एड बॉक्स और खाली सिलिंडर।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article