{"_id":"6941ba35de8831ae12007be1","slug":"the-struggle-of-the-sahibzadas-was-seen-in-the-sand-art-show-rohtak-news-c-17-roh1020-779017-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: सैंड आर्ट शो में नजर आया साहिबजादों का संघर्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: सैंड आर्ट शो में नजर आया साहिबजादों का संघर्ष
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, शिक्षा विभाग व हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से वीर बाल दिवस पर स्कॉलर रोजरी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सैंड आर्ट शो एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें नजर आया साहिबजादों का संघर्ष नजर आया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की अद्वितीय वीरता एवं शहादत से परिचित कराना रहा। इसका शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने किया।
कलाकारों ने भव्य सैंड आर्ट शो के माध्यम से स्क्रीन पर चार साहिबजादों की शहादत का सजीव चित्रण किया। सरकारी विद्यालयों के लगभग 500 विद्यार्थियों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। एनएसबी प्रोडक्शन के कलाकार निम्मी सिंह बेदी, मनीषा स्वर्णकार व राजेश जोशी की टीम ने सैंड आर्ट के माध्यम से साहिबजादे अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह के शौर्य, बलिदान और त्याग के ऐतिहासिक प्रसंगों को प्रस्तुत किया।
सैंड आर्ट शो में एनएसबी की कलाकार मनीषा स्वर्णकार ने दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों के जीवन से जुड़े घटनाक्रमों को रेत कला के माध्यम से जीवंत किया। इसमें खालसा पंथ की स्थापना के पश्चात मुगल शासकों के साथ संघर्ष, 20 व 21 दिसंबर 1704 को मुगल सेना से युद्ध, गुरु गोबिंद सिंह की ओर से आनंदपुर साहिब का किला छोड़ना, सरसा नदी पर परिवार का बिछुड़ना व माता गुजरी और छोटे साहिबजादों की गिरफ्तारी का मार्मिक चित्रण किया गया।
इस अवसर पर हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी एवं संस्कृत भाषाओं में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी समीर मान प्रतिभागी विद्यालयों के अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
Trending Videos
कलाकारों ने भव्य सैंड आर्ट शो के माध्यम से स्क्रीन पर चार साहिबजादों की शहादत का सजीव चित्रण किया। सरकारी विद्यालयों के लगभग 500 विद्यार्थियों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। एनएसबी प्रोडक्शन के कलाकार निम्मी सिंह बेदी, मनीषा स्वर्णकार व राजेश जोशी की टीम ने सैंड आर्ट के माध्यम से साहिबजादे अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह के शौर्य, बलिदान और त्याग के ऐतिहासिक प्रसंगों को प्रस्तुत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सैंड आर्ट शो में एनएसबी की कलाकार मनीषा स्वर्णकार ने दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों के जीवन से जुड़े घटनाक्रमों को रेत कला के माध्यम से जीवंत किया। इसमें खालसा पंथ की स्थापना के पश्चात मुगल शासकों के साथ संघर्ष, 20 व 21 दिसंबर 1704 को मुगल सेना से युद्ध, गुरु गोबिंद सिंह की ओर से आनंदपुर साहिब का किला छोड़ना, सरसा नदी पर परिवार का बिछुड़ना व माता गुजरी और छोटे साहिबजादों की गिरफ्तारी का मार्मिक चित्रण किया गया।
इस अवसर पर हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी एवं संस्कृत भाषाओं में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी समीर मान प्रतिभागी विद्यालयों के अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।