{"_id":"6942f8f58c7d7e68dd0532c9","slug":"there-will-be-no-strike-at-the-depot-tomorrow-the-employees-have-withdrawn-their-decision-rohtak-news-c-17-roh1020-779441-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: डिपो में कल नहीं होगा चक्का जाम, कर्मचारियों ने फैसला वापस लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: डिपो में कल नहीं होगा चक्का जाम, कर्मचारियों ने फैसला वापस लिया
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। रोडवेज तालमेल कमेटी के आह्वान पर 19 को डिपो में होने वाला चक्का जाम करने का फैसला कर्मचारियों ने वापस ले लिया है। राज्य प्रधान जयभगवान कादियान व जगदीप लाठर ने बताया कि 16 दिसंबर को महाप्रबंधक विपिन कुमार के बुलावे पर कर्मचारियों की मांग व समस्याओं पर तालमेल कमेटी की बैठक हुई। महाप्रबंधक ने सभी मांगों को जायज माना।
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने बुधवार को बैठक की। बैठक में कमेटी के सदस्यों ने बताया कि महाप्रबंधक ने 11 नवंबर के धरने में शामिल कर्मचारियों की लगाई गई अनुपस्थिति को कार्य दिवस में बदल दिया है। किलोमीटर मिस की रिपोर्ट को वापस ले लिया।
वहीं, दिनेश हुड्डा व अमित महराणा ने बताया कि महाप्रबंधक ने कर्मचारी नेताओं के खिलाफ की गई उत्पीड़न की कार्रवाई को वापस ले लिया है। तालमेल कमेटी के सदस्य जोगेंद्र ढुल ने बताया कि कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से 19 दिसंबर को होने वाले दो घंटे के चक्का जाम को वापस लेने का निर्णय लिया है।
सुरेश नेहरा ने बताया कि महाप्रबंधक की नई नियुक्ति एसडीएम महम व एमडी शुगर मिल महम के तौर पर होने पर कमेटी के सभी सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान संदीप सिंघवा, राजेश मायना, मंजीत कारौर, संदीप खोखर व मनोज धनखड़ ने हिस्सा लिया।
Trending Videos
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने बुधवार को बैठक की। बैठक में कमेटी के सदस्यों ने बताया कि महाप्रबंधक ने 11 नवंबर के धरने में शामिल कर्मचारियों की लगाई गई अनुपस्थिति को कार्य दिवस में बदल दिया है। किलोमीटर मिस की रिपोर्ट को वापस ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, दिनेश हुड्डा व अमित महराणा ने बताया कि महाप्रबंधक ने कर्मचारी नेताओं के खिलाफ की गई उत्पीड़न की कार्रवाई को वापस ले लिया है। तालमेल कमेटी के सदस्य जोगेंद्र ढुल ने बताया कि कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से 19 दिसंबर को होने वाले दो घंटे के चक्का जाम को वापस लेने का निर्णय लिया है।
सुरेश नेहरा ने बताया कि महाप्रबंधक की नई नियुक्ति एसडीएम महम व एमडी शुगर मिल महम के तौर पर होने पर कमेटी के सभी सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान संदीप सिंघवा, राजेश मायना, मंजीत कारौर, संदीप खोखर व मनोज धनखड़ ने हिस्सा लिया।