{"_id":"6942f92132857820e108d304","slug":"two-accused-arrested-for-swindling-rs-574-lakh-through-a-fake-application-rohtak-news-c-17-roh1020-779448-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: फर्जी एप्लीकेशन से 5.74 लाख ठगने के दो आरोपी काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: फर्जी एप्लीकेशन से 5.74 लाख ठगने के दो आरोपी काबू
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। जिले की साइबर थाना टीम ने फर्जी एप्लीकेशन के माध्यम से 5.74 लाख रुपये की ठगी में दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। इन्हें अदालत में पेश किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि रैनकपुरा निवासी विनीत ने शिकायत में बताया कि 24 जुलाई को अज्ञात नंबर से फोन आया था। उसके कहने पर डिमेट खोलने के लिए फर्जी एप्लीकेशन फाइवमैक्स को डाउनलोड कर लिया।
इस एप्लीकेशन को ओपन करने के लिए निजी जानकारी व कोड शेयर कर दिया। इतना ही नहीं, आगे भी उसके कहने पर दिए खातों में पैसे भी भेज दिए। एप्लीकेशन में पैसे दिखने के बाद दोबारा निकालने की कोशिश की तो नहीं निकले। इसके चलते अज्ञात नंबर पर दोबारा फोन किया तो बंद मिला। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
Trending Videos
रोहतक। जिले की साइबर थाना टीम ने फर्जी एप्लीकेशन के माध्यम से 5.74 लाख रुपये की ठगी में दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। इन्हें अदालत में पेश किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि रैनकपुरा निवासी विनीत ने शिकायत में बताया कि 24 जुलाई को अज्ञात नंबर से फोन आया था। उसके कहने पर डिमेट खोलने के लिए फर्जी एप्लीकेशन फाइवमैक्स को डाउनलोड कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस एप्लीकेशन को ओपन करने के लिए निजी जानकारी व कोड शेयर कर दिया। इतना ही नहीं, आगे भी उसके कहने पर दिए खातों में पैसे भी भेज दिए। एप्लीकेशन में पैसे दिखने के बाद दोबारा निकालने की कोशिश की तो नहीं निकले। इसके चलते अज्ञात नंबर पर दोबारा फोन किया तो बंद मिला। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।