{"_id":"6902830123769caad400568c","slug":"two-bulls-being-transported-from-hisar-to-delhi-were-rescued-and-the-driver-was-arrested-rohtak-news-c-17-roh1019-753241-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: हिसार से दिल्ली ले जाए जा रहे दो बैल छुड़वाए, चालक काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Rohtak News: हिसार से दिल्ली ले जाए जा रहे दो बैल छुड़वाए, चालक काबू
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                माई सिटी रिपोर्टर
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
रोहतक। हिसार आउटर बाईपास पर पहरावर गांव के मोड़ पर गोरक्षकों की टीम ने एक पिकअप को रुकवाकर जांच की। इसमें दो बैल दिल्ली ले जाए जा रहे थे। गोरक्षकों ने दिल्ली के गांव घरौली निवासी चालक रमेश को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, डेयरी मोहल्ला निवासी मोहित ने बताया कि वह मंगलवार रात को साथी राजेंद्र नगर निवासी रवींद्र व कबीर कॉलोनी निवासी विजय के साथ हिसार बाईपास पर था। सूचना मिली कि हिसार की तरफ से एक पिकअप आ रही है। उसमें दो बैल दिल्ली लेकर जा रहे हैं।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
गोरक्षकों की टीम ने गाड़ी को रुकवा लिया। सूचना पाकर शिवाजी कॉलोनी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और चालक पर हरियाणा गोवंश एवं गोवर्धन अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे काबू कर लिया।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
रोहतक। हिसार आउटर बाईपास पर पहरावर गांव के मोड़ पर गोरक्षकों की टीम ने एक पिकअप को रुकवाकर जांच की। इसमें दो बैल दिल्ली ले जाए जा रहे थे। गोरक्षकों ने दिल्ली के गांव घरौली निवासी चालक रमेश को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, डेयरी मोहल्ला निवासी मोहित ने बताया कि वह मंगलवार रात को साथी राजेंद्र नगर निवासी रवींद्र व कबीर कॉलोनी निवासी विजय के साथ हिसार बाईपास पर था। सूचना मिली कि हिसार की तरफ से एक पिकअप आ रही है। उसमें दो बैल दिल्ली लेकर जा रहे हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            गोरक्षकों की टीम ने गाड़ी को रुकवा लिया। सूचना पाकर शिवाजी कॉलोनी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और चालक पर हरियाणा गोवंश एवं गोवर्धन अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे काबू कर लिया।
