सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Two school buses collided near Lakhan Majra on Jind-Rohtak National Highway 71 rohtak six children injured

Road Accident: जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर दो स्कूल बसों के बीच टक्कर; हादसे में छह बच्चे घायल

अमर उजाला नेटवर्क, रोहतक Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 01 Dec 2025 10:00 AM IST
सार

रोहतक में जींद-रोहतक नेशनल हाईवे 71 पर लाखनमाजरा के पास दो स्कूल बस आपस में टकरा गईं। हादसे में छह बच्चे घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विज्ञापन
Two school buses collided near Lakhan Majra on Jind-Rohtak National Highway 71 rohtak six children injured
रोहतक में दो स्कूल बसों के बीच टक्कर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जींद-रोहतक नेशनल हाईवे 71 पर सोमवार सुबह पौने आठ बजे दो स्कूल बस आपस में टकरा गई। टक्कर से एक बस पलट गई जबकि दूसरी बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर में छह स्कूली छात्र व दो लोग घायल हो गए। दो छात्रों को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भेजा गया है, बाकि को मामूली चोटें आई है। लाखनमाजरा पुलिस हादसे की जांच कर रही है। 
Trending Videos


पुलिस के मुताबिक घरौंठी रोड पर भगवतीपुर गांव की सीमा में जेड ग्लोबल स्कूल है। सुबह स्कूल बस हथवाला व आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर जुलाना की तरफ से लाखनमाजरा की तरफ आ रही थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

जैसे ही बस नेशनल हाइवे से कट से होते हुए नीचे उतरने लगी तो रोहतक से जींद की तरफ जा रही जींद के शाहपुर गांव के विकास हाई स्कूल की बस जींद की तरफ जा रही थी। विकास स्कूल की बस ग्लोबल स्कूल की बस के पिछले हिस्से से टकरा गई। 

टक्कर में ग्लोबल स्कूल की बस सड़क किनारे पलट गई। जबकि शाहपुर के विकास स्कूल की बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घायल छात्रा वान्या, छात्र हिमांशु व अन्य ने को नजदीक ही लाखनमाजरा के सीएचसी केंद्र में ले जाया गया। वहां से दो को पीजीआई रैफर कर दिया गया। बाकी को सीएचसी केंद्र में ही उपचार किया गया। 
 

रेवाड़ी में शादी समारोह के बाद लौट रही थी शाहपुर की बस
पुलिस के मुताबिक शाहपुर के विकास हाई स्कूल की बस में एक परिवार भाती के तौर पर रेवाड़ी में शादी समारोह में गया था। उसमें स्कूल के छात्र सवार नहीं थे। जबकि ग्लोबल स्कूल भगवतीपुर की स्कूल में सुबह-सुबह आसपास के गांवों के बच्चे स्कूल आ रहे थे। लाखनामाजरा से और बच्चों को बस में सवार होना था। उससे पहले हादसा हो गया। 
 

दो स्कूल बसों की टक्कर में जेड ग्लोबल स्कूल की बस के ड्राइवर जय भगवान निवासी बुड्ढा खेड़ा को भी चोट लगी है। उसके सिर  में छह-सात टांके आए हुए हैं। बस मे सवार वान्य पुत्री जसवीर उम्र 11 वर्ष निवासी बुड्ढा खेड़ा और अभि उम्र 11 वर्ष निवासी बुड्ढा खेड़ा को चोट लगी है। दोनों को पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में दाखिल  करवाया गया है। दूसरी स्कूल बस विकास हाई स्कूल शाहपुर जींद की है जो शादी में गई हुई थी। ड्राइवर विनोद और ज्योति पत्नी प्रमोद निवासी शाहपुर उम्र 27 वर्ष और हिमांशु उम्र 11 निवासी शाहपुर को चोंटें लगी है।


दो स्कूल बसों की टक्कर में छात्रों सहित छह लोगों चोटें आईं हैं। दो घायलों को पीजीआई रैफर किया गया है। किसी को गंभीर चोट नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।-इंस्पेक्टर समरजीत सिंह, प्रभारी थाना लाखनमाजरा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed