{"_id":"69249505e6fb2d703c0f9a4c","slug":"a-man-posing-as-a-policeman-snatched-rs-500-from-a-youth-outside-a-bus-stand-sirsa-news-c-128-1-svns1027-148295-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: नकली पुलिसकर्मी बन बस स्टैंड के बाहर युवक से छीने 500 रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: नकली पुलिसकर्मी बन बस स्टैंड के बाहर युवक से छीने 500 रुपये
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी।
विज्ञापन
सिरसा। रात गुजारने के लिए बस स्टैंड के बाहर बैठे एक युवक से दो आरोपियों ने खुद को पुलिस वाला बताते हुए 500 रुपये छीन लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही सोमवार को खैरपुर कॉलोनी निवासी सतपाल सिंह व गांव मंगाला निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव अहमदपुर दारेवाला निवासी विक्रम कुमार
ने बताया कि वह टाइलों का मिस्त्री है। रविवार शाम को वह अपने भाई विकास के साथ बाइक पर सवार होकर रोहतक से अपने गांव आ रहा था। सिरसा बाईपास के पास बाइक की चेन टूट गई। रात को उन्हें कोई मिस्त्री नहीं मिला। उन्होंने होटल में रात गुजारने की सोची।
वे दोनों एक होटल में गए तो होटल वाले ने 1100 रुपये मांग लिए। इसके बाद वे रात गुजारने के लिए बस स्टैंड के बाहर चाय के खोखे पर बैठ गए। तड़के चार बजे एक बोलेरो गाड़ी आई। गाड़ी में से दो युवक नीचे उतरे और उनके पास आए। युवकों ने कहा कि हम पुलिस वाले हैं। विक्रम ने बताया कि दोनों सादे कपड़ों में थे।
इसके बाद उक्त युवकों ने उसकी जेब से 500 रुपये छीन लिए और गाड़ी लेकर भाग गए। विक्रम ने गाड़ी का नंबर देख लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। जांच अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोमवार को दोनों आरोपियों को गाड़ी सहित काबू कर लिया। आरोपियों से छीने गए 500 रुपये बरामद कर लिए गए हैं। अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में गांव अहमदपुर दारेवाला निवासी विक्रम कुमार
ने बताया कि वह टाइलों का मिस्त्री है। रविवार शाम को वह अपने भाई विकास के साथ बाइक पर सवार होकर रोहतक से अपने गांव आ रहा था। सिरसा बाईपास के पास बाइक की चेन टूट गई। रात को उन्हें कोई मिस्त्री नहीं मिला। उन्होंने होटल में रात गुजारने की सोची।
विज्ञापन
विज्ञापन
वे दोनों एक होटल में गए तो होटल वाले ने 1100 रुपये मांग लिए। इसके बाद वे रात गुजारने के लिए बस स्टैंड के बाहर चाय के खोखे पर बैठ गए। तड़के चार बजे एक बोलेरो गाड़ी आई। गाड़ी में से दो युवक नीचे उतरे और उनके पास आए। युवकों ने कहा कि हम पुलिस वाले हैं। विक्रम ने बताया कि दोनों सादे कपड़ों में थे।
इसके बाद उक्त युवकों ने उसकी जेब से 500 रुपये छीन लिए और गाड़ी लेकर भाग गए। विक्रम ने गाड़ी का नंबर देख लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। जांच अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोमवार को दोनों आरोपियों को गाड़ी सहित काबू कर लिया। आरोपियों से छीने गए 500 रुपये बरामद कर लिए गए हैं। अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।