{"_id":"692498e12ebf2c629b077738","slug":"the-number-of-criminals-reached-1802-17-firs-were-registered-in-a-day-sirsa-news-c-128-1-sir1004-148270-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: अपराधियों की संख्या हुई 1802, एक दिन में दर्ज हुईं 17 एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: अपराधियों की संख्या हुई 1802, एक दिन में दर्ज हुईं 17 एफआईआर
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरसा। पुलिस अदालतों के आदेश पर घोषित अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज करने में जुटी है। रविवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने 17 घोषित अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किए। 15 दिसंबर 2016 से लेकर 31 अक्तूबर 2025 तक अदालतों की ओर से करीब 1802 आरोपियों को घोषित अपराधी करार दिया जा चुका है।
जब तक पुलिस इन घोषित अपराधियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश नहीं करती, अदालतें इनको अपराध का दंड नहीं दे सकती है। पुलिस घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए दिन-रात एक करने का दावा करती है, लेकिन उसे वांछित सफलता नहीं मिल पा रही। अपराधियों की तलाश करने का जिम्मा संबंधित पुलिस थाना का होता है।
इस माह पुलिस विशेष अभियान चलाकर करीब 180 घोषित अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन अब भी हजारों घोषित अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। घोषित अपराधियों में 68 मादक पदार्थ तस्कर हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव बत्रा का कहना है कि इन घोषित अपराधियों के खिलाफ सिरसा सिटी, सिविल लाइन, सदर थाना, रानियां थाना, बडागुढ़ा, ऐलनाबाद, चोपटा, रोड़ी, ओढां, सदर डबवाली व शहर थाना डबवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हैं।
यौन उत्पीड़न मामलों में नौ आरोपी फरार
फास्ट ट्रैक को कोर्ट ने दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म, छेड़छाड़, पॉक्सो व जानलेवा हमला करने के मामले में नौ आरोपियों को घोषित अपराधी करार दिया हुआ है। महिला थाना सिरसा पुलिस पांच अगस्त 2023 को दर्ज हुए दुष्कर्म मामले में घोषित अपराधी गांव संत नगर निवासी गुरसेम सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई। इस प्रकार सामूहिक दुष्कर्म के केस में आरोपी जितेंद्र ओढां थाना पुलिस की गिरफ्त से दो सालों से फरार है। इसके अलावा नाबालिग से दुष्कर्म में आरोपी घोषित अपराधी हाथरस यूपी निवासी भीम अभी तक फरार है।
-- -- -- -- -- -- -
अधिकांश यूपी और पंजाब के रहने वाले
जिला एवं सत्र न्यायालय की ओर से गोवध अधिनियम के तहत 12, स्नेचिंग केस में 5, लूट केस में एक व जानलेवा हमला करने के केस में दो आरोपियों को घोषित अपराधी करार दिया हुआ है। कुल 20 घोषित अपराधियों में से 19 उत्तर प्रदेश व पंजाब के रहने वाले हैं।
-- -- -- -- -- -- -
बड़े से लेकर छोटे मामलों में है आरोपी
जिन आरोपियों को अदालतों ने घोषित अपराधी करार दिया है, वे संगीन से लेकर छोटे मामले में शामिल हैं। इसके अलावा काफी पशु तस्करी, अवैध हथियार व चेक बाउंस के मामले आरोपी हैं। इनको गिरफ्तार करके कोर्ट समक्ष पेश करना बहुत जरूरी है, ताकि कोर्ट इन्हें इनके अपराध का दंड दे सके।
Trending Videos
जब तक पुलिस इन घोषित अपराधियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश नहीं करती, अदालतें इनको अपराध का दंड नहीं दे सकती है। पुलिस घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए दिन-रात एक करने का दावा करती है, लेकिन उसे वांछित सफलता नहीं मिल पा रही। अपराधियों की तलाश करने का जिम्मा संबंधित पुलिस थाना का होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस माह पुलिस विशेष अभियान चलाकर करीब 180 घोषित अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन अब भी हजारों घोषित अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। घोषित अपराधियों में 68 मादक पदार्थ तस्कर हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव बत्रा का कहना है कि इन घोषित अपराधियों के खिलाफ सिरसा सिटी, सिविल लाइन, सदर थाना, रानियां थाना, बडागुढ़ा, ऐलनाबाद, चोपटा, रोड़ी, ओढां, सदर डबवाली व शहर थाना डबवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हैं।
यौन उत्पीड़न मामलों में नौ आरोपी फरार
फास्ट ट्रैक को कोर्ट ने दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म, छेड़छाड़, पॉक्सो व जानलेवा हमला करने के मामले में नौ आरोपियों को घोषित अपराधी करार दिया हुआ है। महिला थाना सिरसा पुलिस पांच अगस्त 2023 को दर्ज हुए दुष्कर्म मामले में घोषित अपराधी गांव संत नगर निवासी गुरसेम सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई। इस प्रकार सामूहिक दुष्कर्म के केस में आरोपी जितेंद्र ओढां थाना पुलिस की गिरफ्त से दो सालों से फरार है। इसके अलावा नाबालिग से दुष्कर्म में आरोपी घोषित अपराधी हाथरस यूपी निवासी भीम अभी तक फरार है।
अधिकांश यूपी और पंजाब के रहने वाले
जिला एवं सत्र न्यायालय की ओर से गोवध अधिनियम के तहत 12, स्नेचिंग केस में 5, लूट केस में एक व जानलेवा हमला करने के केस में दो आरोपियों को घोषित अपराधी करार दिया हुआ है। कुल 20 घोषित अपराधियों में से 19 उत्तर प्रदेश व पंजाब के रहने वाले हैं।
बड़े से लेकर छोटे मामलों में है आरोपी
जिन आरोपियों को अदालतों ने घोषित अपराधी करार दिया है, वे संगीन से लेकर छोटे मामले में शामिल हैं। इसके अलावा काफी पशु तस्करी, अवैध हथियार व चेक बाउंस के मामले आरोपी हैं। इनको गिरफ्तार करके कोर्ट समक्ष पेश करना बहुत जरूरी है, ताकि कोर्ट इन्हें इनके अपराध का दंड दे सके।