सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   Parking for vehicles is being improved in the Civil Hospital.

Sirsa News: नागरिक अस्पताल में वाहनों के लिए पार्किंग की जा रही दुरूस्त

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन
Parking for vehicles is being improved in the Civil Hospital.
सिरसा। नागरिक अस्पताल की पार्किंग में दो पहिया वाहन खड़ा करते हुए युवक। संवाद
विज्ञापन
सिरसा। जिला नागरिक अस्पताल में आमजन की सुविधा बढ़ाने के लिए वाहन पार्किंग के सुधार कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। बीएंडआर विभाग की ओर से इस परियोजना के लिए लगभग 18 लाख रुपये का टेंडर लगाया गया है। इस बजट से पार्किंग की चहारदीवारी, इंटरलॉकिंग टाइल्स और शेड लगाने का काम किया जा रहा है।
Trending Videos

अस्पताल में प्रतिदिन 1000 से 1200 तक मरीज इलाज व दवा के लिए पहुंचते हैं। मरीजों के साथ आने वाले तीमारदार बड़ी संख्या में दोपहिया व चार पहिया वाहन लेकर आते हैं, जिनके लिए मुख्य गेट के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सरकारी निर्धारित फीस के अनुसार ही पार्किंग शुल्क लिया जाता है। बीएंडआर विभाग पार्किंग को अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए इसकी सीमांकन दीवार, टाइल्स कार्य और शेड निर्माण को प्राथमिकता के साथ पूरा कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


चोरी की घटनाओं पर लगेगी लगाम
पार्किंग के चारों ओर चहारदीवारी बनने से वाहनों की सुरक्षा और मजबूत होगी। इससे वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में बड़ी मदद मिलेगी। साथ ही, अस्पताल परिसर में अनियंत्रित पार्किंग की समस्या भी कम होगी और यातायात व्यवस्था बेहतर बनेगी।



बारिश में कीचड़ और पानी से मिलेगी मुक्ति

सुधारीकरण कार्य पूरा होने के बाद बारिश के दिनों में पार्किंग में पानी भरने और कीचड़ की समस्या से भी राहत मिलेगी। इससे न केवल वाहन चालकों को, बल्कि पार्किंग संचालकों को भी काम करने में बड़ी सुविधा होगी।
----

नागरिक अस्पताल में वाहन पार्किंग के सुधारीकरण के लिए काम किया जा रहा है। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को राहत मिलेगी। ---- डॉ. पवन कुमार, पीएमओ, नागरिक अस्पताल, सिरसा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed