{"_id":"692498da7b5247453d0dc03b","slug":"protest-against-the-removal-of-shivling-from-the-shiva-temple-sirsa-news-c-128-1-svns1027-148266-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: शिव मंदिर से शिवलिंग हटाने के विरोध में दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: शिव मंदिर से शिवलिंग हटाने के विरोध में दिया धरना
विज्ञापन
सिरसा।शिवपुरी रोड पर श्री गोशाला परिसर में बने प्राचीन शिव मंदिर में बैठक करते हुए सदस्य। ग
विज्ञापन
सिरसा। शिवपुरी रोड पर श्री गोशाला परिसर में बने प्राचीन शिव मंदिर में लगे शिवलिंग को हटाने से विवाद खड़ा हो गया है। शिव मंदिर को बनाने वाले परिवार के सदस्यों ने इसके विरोध में शिवपुरी में सोमवार को धरना शुरू कर दिया और शिवपुरी प्रबंधन पर आरोप लगाए। साहुवाला गांव निवासी हरपत राय ने 103 साल पहले श्री गोशाला में शिव मंदिर स्थापित किया था। इसमें शिवलिंग की भी स्थापना की गई थी।
हरपत राय के पौत्र भवानी शंकर ने आरोप लगाया कि गोशाला के प्रधान ने उनको बुलाकर कहा कि वे इस मंदिर को यहां से हटवा रहे हैं। भवानी शंकर ने कहा कि उसे यह कहा गया कि शिवलिंग को उठाकर ले जाओ। उन्हें पुलिस से गिरफ्तार करवाने की धमकी भी दी गई। भवानी शंकर ने बताया कि इस मंदिर के लिए उनके पुरखों ने डेढ़ एकड़ जमीन दी थी।
उनके परिवार के सदस्य सुबह शाम यहां धूप-बत्ती व पूजा आरती करते हैं और इस मंदिर के प्रति उनमें अगाध आस्था है। उन्होंने कहा कि गोशाला मंदिर की जमीन से उनका कोई लेना-देना नहीं, हमारी आस्था पर प्रहार न किया जाए। इस मंदिर और शिवलिंग को यहीं स्थापित रहने दिया जाए।
इस मामले में श्री गोशाला के प्रधान राजेंद्र रातुसरिया ने कहा कि इस बारे में कमेटी सदस्यों को अवगत करवा दिया गया था कि 23 नवंबर को मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करना है, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोगों की ओर से इसके निर्माण पर एतराज जताया गया है। गोशाला के सचिव प्रेम कंदोई, सुरेंद्र बांसल एडवोकेट, दीन दयाल कंदोई एडवोकेट, नवीन केडिया ने भी उनका समर्थन किया।
Trending Videos
हरपत राय के पौत्र भवानी शंकर ने आरोप लगाया कि गोशाला के प्रधान ने उनको बुलाकर कहा कि वे इस मंदिर को यहां से हटवा रहे हैं। भवानी शंकर ने कहा कि उसे यह कहा गया कि शिवलिंग को उठाकर ले जाओ। उन्हें पुलिस से गिरफ्तार करवाने की धमकी भी दी गई। भवानी शंकर ने बताया कि इस मंदिर के लिए उनके पुरखों ने डेढ़ एकड़ जमीन दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके परिवार के सदस्य सुबह शाम यहां धूप-बत्ती व पूजा आरती करते हैं और इस मंदिर के प्रति उनमें अगाध आस्था है। उन्होंने कहा कि गोशाला मंदिर की जमीन से उनका कोई लेना-देना नहीं, हमारी आस्था पर प्रहार न किया जाए। इस मंदिर और शिवलिंग को यहीं स्थापित रहने दिया जाए।
इस मामले में श्री गोशाला के प्रधान राजेंद्र रातुसरिया ने कहा कि इस बारे में कमेटी सदस्यों को अवगत करवा दिया गया था कि 23 नवंबर को मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करना है, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोगों की ओर से इसके निर्माण पर एतराज जताया गया है। गोशाला के सचिव प्रेम कंदोई, सुरेंद्र बांसल एडवोकेट, दीन दयाल कंदोई एडवोकेट, नवीन केडिया ने भी उनका समर्थन किया।