सिरसा पुलिस मालखाने के रिकार्ड में गड़बड़ी: करोड़ों के नशीले पदार्थ गायब होने की संभावना, एसपी का सख्त एक्शन
सिरसा लघु सचिवालय के पास स्थित पुलिस विभाग का माल खाना 35 साल पुराना है। यहां पर पुलिस द्वारा जब्त किए गए मादक पदार्थ, शराब, प्रतिबंधित दवाइयां,गांजा, अवैध हथियार, कारतूस व वाहनों को रखा जाता है।
विस्तार
पुलिस के मालखाने के रिकॉर्ड में अनियमितता व गड़बड़ी पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने मालखाना प्रभारी रहे एसआई कुलदीप के खिलाफ एक्शन लिया है। आरोपी के खिलाफ संपत्ति का बेईमानी से दुरुपयोग करने पर सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा एसपी ने आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। आरोपी एसआई कुलदीप 31 अक्तूबर 2025 को सेवानिवृत्त हो गया है।
सूत्रों के अनुसार मालखाने में रखे गए मादक पदार्थ का मिलान मेल नहीं खा रहा। इसकी मात्रा में कमी पाई गई है। अब ये जांच के बाद ही पता चलेगा कि पुलिस के माल खाने से कितनी मात्रा में मादक पदार्थ गायब हुआ है। बता दें कि जिला पुलिस आरोपियों से जितना भी मादक पदार्थ जैसे हेरोइन,अफीम,चूरापोस्त, गांजा, प्रतिबंधित दवाइयां बरामद करती है,उसे सील कर माल खाने में जमा कराया जाता है। इसलिए ये मामला काफी गंभीर है, क्योंकि पूर्व में पुलिस पर आरोप लगते आए हैं कि पुलिस स्वयं ही मादक पदार्थ की बिक्री करने में लिप्त है।
सिरसा के बाटा कॉलोनी निवासी एसआई कुलदीप को एक वर्ष पहले लघु सचिवालय के पास स्थित पुलिस मालखाने का प्रभारी नियुक्त किया गया था। 31 अक्तूबर को कुलदीप पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो गया। इसके बाद सब इंस्पेक्टर महेंद्र को माल खाना प्रभारी नियुक्त किया गया। बताया जाता है कि माल खाने का चार्ज लेने से पहले यहां रखे गए जब किए मादक पदार्थ, शराब, प्रतिबंधित दवाइयां, अवैध हथियार, कारतूस व जब्त किए गए वाहनों रिकॉर्ड चेक किया गया तो उसमें बड़ी अनियमितता व गड़बड़ी पाई मिली। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण को दी गई। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रभाव से आरोपी एसआई कुलदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। सोमवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
35 साल पुराना है माल खाना
बता दें कि लघु सचिवालय के पास स्थित पुलिस विभाग का माल खाना 35 साल पुराना है। यहां पर पुलिस द्वारा जब्त किए गए मादक पदार्थ, शराब, प्रतिबंधित दवाइयां, गांजा, अवैध हथियार, कारतूस व वाहनों को रखा जाता है। करीब छह माह पहले तक सारा माल खुले में ही पड़ा रहता था, अब माल खाने के चारों तरफ कंटीले तारों की दीवार बनाई गई है।
नायब कोर्ट रह चुका है आरोपी
आरोपी एसआई कुलदीप माल खाना प्रभारी नियुक्त किए जाने से पहले सिरसा सदर, शहर थाना, चौपटा, डबवाली व सिरसा कोर्ट में नायब कोर्ट रह चुका है। नाम न प्रकाशित करने की शर्त में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसआई कुलदीप का रिकॉर्ड विभाग में सही रहा है। माल खाने में कई साल पहले जब्त किया गया सामान पड़ा था। एक साल पहले ही एसआई कुलदीप को मालखाने का इंचार्ज बनाया गया। उसने चार्ज लेने से पहले माल खाने में पड़े सामान का मिलान सही से नहीं किया। जांच के बाद ही असल सच्चाई सामने आएगी।
अधिकारी के अनुसार
माल खाने का रिकॉर्ड चेक करने पर उसमें काफी अनियमितता व गड़बड़ी मिली है। मुझे ये मामला गंभीर लगा, इसलिए माल खाना इंचार्ज एसआई कुलदीप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वह कुछ दिन पहले ही सेवानिवृत्त हुआ है। आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं। माल खाने में कई साल पुराना सामान पड़ा है। सभी कर्मचारियों को सारा रिकार्ड अपडेट रखने के निर्देश दिए गए हैं। -दीपक सहारण, एसपी सिरसा।