{"_id":"690a60d5a4b8ea85c10fb6f7","slug":"only-son-withdraws-rs-165-crore-from-mothers-account-aligarh-news-c-110-1-sali1009-101612-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: इकलौते बेटे ने मां के खाते से निकाले 1.65 करोड़ रुपये, मुआवजे में मिली थी रकम, जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: इकलौते बेटे ने मां के खाते से निकाले 1.65 करोड़ रुपये, मुआवजे में मिली थी रकम, जांच शुरू
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 05 Nov 2025 04:06 PM IST
सार
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला और उसके पति का कहना है कि बेटे ने धोखाधड़ी यह रकम निकाली है। साथ ही धमकी देकर पूरी कृषि भूमि के तीन दान पत्र अपने नाम करा लिए है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
क्षेत्र के गांव दमुआंका में एक महिला के खाते से उसके इकलौते बेेटे ने करीब एक करोड़ 65 लाख रुपये निकाल लिए हैं। इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला और उसके पति का कहना है कि बेटे ने धोखाधड़ी यह रकम निकाली है। साथ ही धमकी देकर पूरी कृषि भूमि के तीन दान पत्र अपने नाम करा लिए है।
Trending Videos
गांव के जयप्रकाश सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी सत्यवती देवी का मायका गौतमबुद्धनगर जिले के गांव नगला हुकुम सिंह में है। वहां से कुछ कृषि भूमि उनकी पत्नी को विरासत के रूप में प्राप्त हुई, जिसे एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहीत कर लिया गया है। इसके दो करोड़, इक्कीस लाख, इक्कीस हजार रुपये मुआवजे के मिले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि उनका इकलौता बेटा दुष्यंत कुमार जो सीआरपीएफ में सेवारत है और उसकी पत्नी शिक्षा मित्र है। बेटे ने बतौर पेंशन पांच-पांच हजार रुपये प्रति माह दिलाने एवं फ्री इलाज का कार्ड बनवाने के नाम पर संयुक्त खाता खुलवाया था। इसके बाद बेटे और बहू ने पत्नी के खाते से एक करोड़ 63 लाख रुपये और एक लाख 97 हजार रुपये निकाल लिए। नकदी की निकासी दो बार में की गई।
इसके बाद वे दोनों उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे और कृषि भूमि के तीन दान पत्र अपने नाम करा लिए। इसके खिलाफ उन्होंने कोर्ट में कार्यवाही शुरू की तो बेटे और पत्नी ने गला दबाकर मारने की कोशिश की। कार्यवाही वापस लेने का दबाव बनाया। शोर सुन मोहल्ले के लोगों को आता देख दोनों चले गए।
पीड़ित की पत्नी ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस भी पहुंची, पुलिस के फोन करने पर भी आरोपी नहीं आए और पुलिस के जाने पर फिर घर आ गए और पुन: मारपीटकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों एसएसपी से मिले। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ खैर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि पिता-पुत्र में संंपत्ति को लेकर विवाद है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।