{"_id":"6946df747ed9a06485060a7f","slug":"mathematics-park-and-types-of-angles-were-the-center-of-attraction-sirsa-news-c-128-1-sir1002-149809-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: गणित पार्क व कोण के प्रकार रहे आकर्षण के केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: गणित पार्क व कोण के प्रकार रहे आकर्षण के केंद्र
विज्ञापन
सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां में गणित प्रदर्शनी में हिस्सा लेते हुए विद्यार्
विज्ञापन
सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां में गणित दिवस के उपलक्ष्य में गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों की आरे से बनाए गए गणित पार्क, कोण के प्रकार, वृत्त के गुण, गणित के विभिन्न सूत्र, त्रिविमीय आकृतियां आदि मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे। राजकीय विद्यालय फरवाई कलां की प्रधानाचार्य कुलदीप कौर व संगम स्कूल के प्रधानाचार्य छगन सेठी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए अतिथियों ने विद्यार्थियों की ओर से तैयार किए गए मॉडलों का अवलोकन किया। इन मॉडलों के माध्यम से विद्यार्थियों ने गणित के कठिन विषयों को सरल व रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथियों ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों को गणित विषय को समझने में आसानी होती है और उनकी रचनात्मक क्षमता का विकास होता है। गणित प्रदर्शनी के सफल आयोजन में गणित प्रवक्ता अनिशा मेहता का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर कुलदीप सिहाग, अंकु, संतोष, डॉ. देव कंबोज, दलजीत कौर भंगू, दीपक कुमारी, सीमा कंबोज व अन्य मौजूद रहे।
-- -- -- -- -- -- -- --
प्रदर्शनी में 34 मॉडल किए प्रस्तुत
इस गणित प्रदर्शनी में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया और कुल 34 मॉडल प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों की मेहनत और टीम वर्क प्रदर्शनी में साफ नजर आया। प्रदर्शनी के दौरान प्रधानाचार्य वेद रोज ने कहा कि वर्तमान समय में गणित विषय की उपयोगिता अत्यधिक बढ़ गई है। गणित का ज्ञान केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका प्रयोग जीवन के हर क्षेत्र में किया जाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए गणित विषय का मजबूत ज्ञान होना आवश्यक है, इसलिए विद्यार्थियों को अन्य विषयों के साथ-साथ गणित पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां में गणित दिवस पर गणित प्रदर्शनी का आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने गणित के 34 मॉडल प्रस्तुत किए। - वेद रोज, प्रधानाचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भरोखां।
Trending Videos
प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए अतिथियों ने विद्यार्थियों की ओर से तैयार किए गए मॉडलों का अवलोकन किया। इन मॉडलों के माध्यम से विद्यार्थियों ने गणित के कठिन विषयों को सरल व रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथियों ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों को गणित विषय को समझने में आसानी होती है और उनकी रचनात्मक क्षमता का विकास होता है। गणित प्रदर्शनी के सफल आयोजन में गणित प्रवक्ता अनिशा मेहता का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर कुलदीप सिहाग, अंकु, संतोष, डॉ. देव कंबोज, दलजीत कौर भंगू, दीपक कुमारी, सीमा कंबोज व अन्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शनी में 34 मॉडल किए प्रस्तुत
इस गणित प्रदर्शनी में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया और कुल 34 मॉडल प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों की मेहनत और टीम वर्क प्रदर्शनी में साफ नजर आया। प्रदर्शनी के दौरान प्रधानाचार्य वेद रोज ने कहा कि वर्तमान समय में गणित विषय की उपयोगिता अत्यधिक बढ़ गई है। गणित का ज्ञान केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका प्रयोग जीवन के हर क्षेत्र में किया जाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए गणित विषय का मजबूत ज्ञान होना आवश्यक है, इसलिए विद्यार्थियों को अन्य विषयों के साथ-साथ गणित पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां में गणित दिवस पर गणित प्रदर्शनी का आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने गणित के 34 मॉडल प्रस्तुत किए। - वेद रोज, प्रधानाचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भरोखां।