{"_id":"697512aeec1e78de090cb2e4","slug":"refinery-honoured-scholars-sirsa-news-c-128-1-svns1027-151886-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: रिफाइनरी ने लैपटॉप देकर सम्मानित किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: रिफाइनरी ने लैपटॉप देकर सम्मानित किया
विज्ञापन
कालांवाली। मेघावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए। स्कूल
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कालांवाली। क्षेत्र के गांव देसू मलकाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरु गोबिंद सिंह तेल शोधक कारखाना (रिफ़ाइनरी) कनकवाल ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर कक्षा 10वीं व 12वीं के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को लैपटॉप, टैबलेट, छात्रवृत्ति, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं थीं। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी राम अवतार, एडीसी कार्यालय की प्लानिंग ऑफिसर अमिता चौधरी, डॉ. मुकेश कुमार, वन विभाग के रेंजर रविंदर कुमार और सरपंच गुरजीत कौर विशेष अतिथि रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल देविंदर सिंह ने बताया कि रिफ़ाइनरी प्रबंधन हर साल मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों और छात्रवृत्ति के माध्यम से प्रोत्साहित करता है। इस वर्ष कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 75,000 रुपये व लैपटॉप, द्वितीय स्थान को 65,000 रुपये व लैपटॉप और तृतीय स्थान को 55,000 रुपये व लैपटॉप प्रदान किए गए। वहीं 85 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 40,000 रुपये सम्मान स्वरूप दिए गए।
कक्षा 10वीं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और टैबलेट प्रदान किए गए। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 60,000 रुपये, द्वितीय स्थान को 50,000 रुपये और तृतीय स्थान को 40,000 रुपये प्रदान किए गए। 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 30,000 रुपये दिए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का संदेश दिया।
Trending Videos
कालांवाली। क्षेत्र के गांव देसू मलकाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरु गोबिंद सिंह तेल शोधक कारखाना (रिफ़ाइनरी) कनकवाल ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर कक्षा 10वीं व 12वीं के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को लैपटॉप, टैबलेट, छात्रवृत्ति, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं थीं। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी राम अवतार, एडीसी कार्यालय की प्लानिंग ऑफिसर अमिता चौधरी, डॉ. मुकेश कुमार, वन विभाग के रेंजर रविंदर कुमार और सरपंच गुरजीत कौर विशेष अतिथि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल देविंदर सिंह ने बताया कि रिफ़ाइनरी प्रबंधन हर साल मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों और छात्रवृत्ति के माध्यम से प्रोत्साहित करता है। इस वर्ष कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 75,000 रुपये व लैपटॉप, द्वितीय स्थान को 65,000 रुपये व लैपटॉप और तृतीय स्थान को 55,000 रुपये व लैपटॉप प्रदान किए गए। वहीं 85 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 40,000 रुपये सम्मान स्वरूप दिए गए।
कक्षा 10वीं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और टैबलेट प्रदान किए गए। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 60,000 रुपये, द्वितीय स्थान को 50,000 रुपये और तृतीय स्थान को 40,000 रुपये प्रदान किए गए। 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 30,000 रुपये दिए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का संदेश दिया।