{"_id":"697512dc3c8a733e060d63b4","slug":"case-of-fraud-sirsa-news-c-128-1-sir1002-151863-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: हिसार के जय इमिग्रेशन के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: हिसार के जय इमिग्रेशन के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
डबवाली। विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले में आर्थिक अपराध शाखा की जांच के बाद थाना सदर डबवाली में जय इमिग्रेशन डाबड़ा चौक, हिसार के संचालकों के खिलाफ 18 लाख 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
गांव गोदिकां निवासी पीड़ित रविंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जून 2025 में उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम के माध्यम से जय इमिग्रेशन की आईडी पर हुई थी। वहां उसकी बात हरप्रीत सिंह और सर्वजीत कौर उर्फ अमनदीप कौर से हुई। आरोपियों ने उसे ऑस्ट्रेलिया का वर्क-वीजा लगवाने का झांसा दिया और सौदा 19 लाख रुपये में तय हुआ।
होटल में दिखाया फर्जी वीजा और लिए नकद : रविंद्र ने बताया कि 5 अगस्त 2025 को आरोपी हरप्रीत सिंह होटल में उससे मिला। वहां उसने अपने लैपटॉप पर रविंद्र को ऑस्ट्रेलिया का वीजा दिखाया, जो बाद में फर्जी पाया गया। झांसे में आकर रविंद्र ने 6,00,000 रुपये नकद दे दिए। इसके बाद किस्तों में बैंक खातों के माध्यम से, कुल 12,90,000 की राशि और ट्रांसफर किए। ये रकम हरप्रीत और उसके साथी सुखदर्शन सिंह के बैंक खातों में डलवाई गई थी।
Trending Videos
डबवाली। विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले में आर्थिक अपराध शाखा की जांच के बाद थाना सदर डबवाली में जय इमिग्रेशन डाबड़ा चौक, हिसार के संचालकों के खिलाफ 18 लाख 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
गांव गोदिकां निवासी पीड़ित रविंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जून 2025 में उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम के माध्यम से जय इमिग्रेशन की आईडी पर हुई थी। वहां उसकी बात हरप्रीत सिंह और सर्वजीत कौर उर्फ अमनदीप कौर से हुई। आरोपियों ने उसे ऑस्ट्रेलिया का वर्क-वीजा लगवाने का झांसा दिया और सौदा 19 लाख रुपये में तय हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
होटल में दिखाया फर्जी वीजा और लिए नकद : रविंद्र ने बताया कि 5 अगस्त 2025 को आरोपी हरप्रीत सिंह होटल में उससे मिला। वहां उसने अपने लैपटॉप पर रविंद्र को ऑस्ट्रेलिया का वीजा दिखाया, जो बाद में फर्जी पाया गया। झांसे में आकर रविंद्र ने 6,00,000 रुपये नकद दे दिए। इसके बाद किस्तों में बैंक खातों के माध्यम से, कुल 12,90,000 की राशि और ट्रांसफर किए। ये रकम हरप्रीत और उसके साथी सुखदर्शन सिंह के बैंक खातों में डलवाई गई थी।