{"_id":"690275323fbea736d60ce0f4","slug":"a-massive-fire-broke-out-in-a-three-storey-general-store-which-took-7-hours-to-extinguish-with-the-help-of-20-vehicles-sonipat-news-c-197-1-snp1012-144483-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: तीन मंजिला जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, 20 गाड़ियों ने 7 घंटे में बुझाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sonipat News: तीन मंजिला जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, 20 गाड़ियों ने 7 घंटे में बुझाई
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 01:42 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        फोटो: 32 : हरियाणा जनरल स्टोर में लगी भीषण आग। स्रोत पाठक
                                    - फोटो : credit 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                गन्नौर । रेलवे रोड स्थित शिव पार्क के सामने बने हरियाणा जनरल स्टोर में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। इससे तीन मंजिलों पर रखा सारा सामान जल गया। आग में नोटों की मालाएं और लाखों रुपये नकदी भी जल गई है। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
घटना के बाद गन्नौर, बड़ी, राई सोनीपत, पानीपत और गोहाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां को मौके पर बुलाया गया था। 20 गाड़ियों ने सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह पांच बजे आग पर काबू पाया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
दुकान मालिक दिनेश भूटानी ने बताया कि वे रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर पहुंचे ही थे कि एक घंटे बाद दुकान से धुआं निकलने की सूचना मिली। वह मौके पर पहुंचे तो शटर को खोलना मुश्किल हो गया। हर तरफ धुआं फैला हुआ था।
उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। जानकारी मिलते ही गन्नौर के अलावा आसपास के दमकल केंद्रों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने का प्रयास किया। आग पर काबू नहीं पाने की वजह से हाइड्रा मशीन बुलाकर तीसरी मंजिल तोड़कर फायर टीम ने अंदर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया।
सुबह करीब 5 बजे आग पर काबू पाया जा सका। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण बताया है। दुकान मालिक दिनेश भूटानी के अनुसार आग से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।
विधायक ने लिया हालात का जायजा
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
आग लगने की सूचना मिलने पर विधायक देवेंद्र कादियान मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित दुकानदार दिनेश भूटानी और उनके परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। विधायक ने कहा कि प्रशासन को नुकसान का आकलन कर शीघ्र राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं और जिला प्रशासन के माध्यम से हरसंभव आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।
व्यापारमंडल ने दिया आश्वासन
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
व्यापार मंडल गन्नौर के प्रधान संदीप सिंघल ने कहा कि दुकानदार दिनेश भूटानी के साथ पूरा संगठन खड़ा है। हरसंभव सहायता दी जाएगी। प्रशासन से नुकसान के आकलन और राहत प्रक्रिया शुरू करने की अपील की गई है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
घटना के बाद गन्नौर, बड़ी, राई सोनीपत, पानीपत और गोहाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां को मौके पर बुलाया गया था। 20 गाड़ियों ने सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह पांच बजे आग पर काबू पाया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            दुकान मालिक दिनेश भूटानी ने बताया कि वे रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर पहुंचे ही थे कि एक घंटे बाद दुकान से धुआं निकलने की सूचना मिली। वह मौके पर पहुंचे तो शटर को खोलना मुश्किल हो गया। हर तरफ धुआं फैला हुआ था।
उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। जानकारी मिलते ही गन्नौर के अलावा आसपास के दमकल केंद्रों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने का प्रयास किया। आग पर काबू नहीं पाने की वजह से हाइड्रा मशीन बुलाकर तीसरी मंजिल तोड़कर फायर टीम ने अंदर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया।
सुबह करीब 5 बजे आग पर काबू पाया जा सका। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण बताया है। दुकान मालिक दिनेश भूटानी के अनुसार आग से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।
विधायक ने लिया हालात का जायजा
आग लगने की सूचना मिलने पर विधायक देवेंद्र कादियान मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित दुकानदार दिनेश भूटानी और उनके परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। विधायक ने कहा कि प्रशासन को नुकसान का आकलन कर शीघ्र राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं और जिला प्रशासन के माध्यम से हरसंभव आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।
व्यापारमंडल ने दिया आश्वासन
व्यापार मंडल गन्नौर के प्रधान संदीप सिंघल ने कहा कि दुकानदार दिनेश भूटानी के साथ पूरा संगठन खड़ा है। हरसंभव सहायता दी जाएगी। प्रशासन से नुकसान के आकलन और राहत प्रक्रिया शुरू करने की अपील की गई है।

फोटो: 32 : हरियाणा जनरल स्टोर में लगी भीषण आग। स्रोत पाठक- फोटो : credit