{"_id":"695f29f22ab53a08440e9600","slug":"murder-in-sonipat-kundli-police-investigation-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat: घर में घुसकर युवक की हत्या, गांव मल्ला माजरा में लूट का विरोध करने पर हुई वारदात","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Sonipat: घर में घुसकर युवक की हत्या, गांव मल्ला माजरा में लूट का विरोध करने पर हुई वारदात
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:27 AM IST
विज्ञापन
सार
गांव मल्हा माजरा में सड़क किनारे स्थित साहिल के घर में देर रात चार बदमाश घुस गए। घर में मौजूद साहिल ने जब उनका विरोध किया तो हमलावरों ने उस पर चाकू से वार कर दिए, जिससे उनकी मौत हो गई।
युवक की हत्या
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सोनीपत के गांव मल्ला माजरा में देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लूटपाट की नीयत से घर में घुसे चार हमलावरों ने विरोध करने पर युवक साहिल की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात के बाद दहशत का माहौल है।
गांव मल्हा माजरा में सड़क किनारे स्थित साहिल के घर में देर रात चार बदमाश घुस गए। घर में मौजूद साहिल ने जब उनका विरोध किया तो हमलावरों ने उस पर चाकू से वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के दौरान बदमाशों ने साहिल की मां को एक कमरे में बंद कर दिया और मोबाइल सहित अन्य कीमती गहने लूटकर भाग गए।
परिजनों ने बताया कि रात को बदमाश जबरन घर में घुसे थे। उन्होंने साहिल की मां से सोने की बालियां छीन ली। इसी दौरान साहिल आया तो उसे पकड़ लिया। साहिल की मां को कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद साहिल पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।
साहिल गांव में ही खेती-बाड़ी का काम करता था। उसके बड़ा भाई भारतीय वायुसेना में जवान के पद पर तैनात है। बेटे की हत्या की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं गांव वासियों में भी घटना को लेकर रोष है।
सूचना मिलते ही कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने नागरिक अस्पताल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शव का खानपुर में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की तरफ से आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
गांव मल्हा माजरा में सड़क किनारे स्थित साहिल के घर में देर रात चार बदमाश घुस गए। घर में मौजूद साहिल ने जब उनका विरोध किया तो हमलावरों ने उस पर चाकू से वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के दौरान बदमाशों ने साहिल की मां को एक कमरे में बंद कर दिया और मोबाइल सहित अन्य कीमती गहने लूटकर भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि रात को बदमाश जबरन घर में घुसे थे। उन्होंने साहिल की मां से सोने की बालियां छीन ली। इसी दौरान साहिल आया तो उसे पकड़ लिया। साहिल की मां को कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद साहिल पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।
साहिल गांव में ही खेती-बाड़ी का काम करता था। उसके बड़ा भाई भारतीय वायुसेना में जवान के पद पर तैनात है। बेटे की हत्या की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं गांव वासियों में भी घटना को लेकर रोष है।
सूचना मिलते ही कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने नागरिक अस्पताल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शव का खानपुर में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की तरफ से आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।