{"_id":"64d73f5722a5cba3d10a9026","slug":"woman-grabbed-25-lakhs-from-bank-in-sonipat-2023-08-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat: महिला ने हड़प लिए बैंक के 25 लाख; अब दे रही धमकी, तकनीकी गड़बड़ी के चलते खाते में जमा हुए 31 लाख","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Sonipat: महिला ने हड़प लिए बैंक के 25 लाख; अब दे रही धमकी, तकनीकी गड़बड़ी के चलते खाते में जमा हुए 31 लाख
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 12 Aug 2023 01:44 PM IST
विज्ञापन
सार
सोनीपत में अशोक नगर निवासी श्वेता पाठक का उनके बैंक में खाता है। 28 मई, 2022 को उनके खाते में मात्र नौ हजार रुपये थे। वहीं 29 मई, 2022 की रात को तकनीकी गड़बड़ी के चलते कुछ ग्राहकों के खातों में करोड़ों रुपये अतिरिक्त जमा दिखने शुरू हो गए।

सिविल लाइन थाना सोनीपत
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सोनीपत में एटलस रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के 25 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। रुपये हड़पने का आरोप शहर की एक महिला पर लगा है। बैंक की तरफ से तकनीकी गड़बड़ी के चलते महिला के खाते में 31 लाख रुपये जमा हो गए थे। वापस मांगने पर महिला ने छह लाख रुपये ही वापस किए। बाकी रुपये उसने खाते से निकाल लिए। अब रुपये वापस मांगने पर वह बैंक के अधिकारियों को धमकी दे रही है। एचडीएफसी बैंक के सीनियर मैनेजर ने सिविल लाइन थाना में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

Trending Videos
29 मई 2022 को कई उपभोक्ताओं के खातों में ट्रांसफर हो गई थी करोड़ों की राशि
एटलस रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के सीनियर मैनेजर पवन कुमार ने पुलिस को बताया कि अशोक नगर निवासी श्वेता पाठक का उनके बैंक में खाता है। 28 मई, 2022 को उनके खाते में मात्र नौ हजार रुपये थे। वहीं 29 मई, 2022 की रात को तकनीकी गड़बड़ी के चलते कुछ ग्राहकों के खातों में करोड़ों रुपये अतिरिक्त जमा दिखने शुरू हो गए। गलत इंट्री होने से खातों में काफी रुपये चले गए। इस तरह से दर्जनों ग्राहकों के खातों में करोड़ों रुपये की राशि जमा हो गई। इनमें श्वेता पाठक भी शामिल थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रांसफर हुई 31 लाख में से महिला ने केवल छह लाख ही किए वापस
उनके खाते में 31 लाख रुपये जमा हो गए। तकनीकी गड़बड़ी के कारण उपभोक्ताओं के खातों में गलती से जमा हुई राशि की निकासी पर रोक नहीं लगाई जा सकी। जानकारी में आने पर जांच करने पर ऐसे ग्राहकों का पता किया गया जिनके खाते में रुपये गए थे। 29 मई 2022 की सुबह तकनीकी खराबी को दूर किया गया। जिसके बाद जिनके खाते में रुपये गए थे उनका पता लगाया गया। बैंक ने उपभोक्ताओं के खातों में पहले की राशि और गलती से जमा हुई राशि की छंटनी करके इसको अलग-अलग कर लिया।
बैंक के सीनियर मैनेजर पवन कुमार की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अन्य ने खाते में गई राशि को जमा करा दिया। हालांकि श्वेता के खाते में बढ़ी हुई राशि के बारे में पता चलने पर बैंक की ओर से उन्हें नोटिस देकर राशि की रिकवरी के प्रयास किए गए। बैंक अधिकारी का कहना है कि उपभोक्ता ने स्वीकार किया कि उनके बैंक खाते में गलत तरीके रुपये जमा हुए। उसने कहा कि उस राशि में से 25 लाख रुपये की राशि वह निकालकर खर्च कर चुकी है। उसने छह लाख रुपये वापस कर दिए। उसने बाकी राशि ब्याज सहित बैंक को लौटाने का आश्वासन दिया था।
महिला ने बाद में रुपये जमा नहीं कराए। रुपये वापस मांगने पर पहले उन्हें लगातार टालना शुरू कर दिया। बैंक अधिकारियों ने उनसे कई बार संपर्क किया और अतिरिक्त धनराशि का भुगतान करने का अनुरोध किया, लेकिन कोई भुगतान नहीं किया गया । अब उसने बैंक अधिकारियों को ही धमकी देना शुरू कर दिया है। इसको लेकर बैंक की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
अधिकारी के अनुसार
पुलिस ने बैंक के सीनियर मैनेजर पवन कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। जल्द मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी। -इंस्पेक्टर कर्मजीत, थाना प्रभारी, सिविल लाइन सोनीपत।