{"_id":"68cc71b534556d969e02865d","slug":"mla-laid-the-foundation-stone-and-inaugurated-development-works-worth-rs-640-crore-sonipat-news-c-197-1-snp1003-142487-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: विधायक ने 6.40 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास व उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: विधायक ने 6.40 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास व उद्घाटन
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 19 Sep 2025 02:25 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
गन्नौर। विधायक देवेंद्र कादियान ने वीरवार को विभिन्न गांवों में लगभग 6.40 करोड़ रुपये से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने तीन सड़कों के निर्माण का शिलान्यास किया।
इनमें नया बांस से आहुलाना तक 3180 मीटर लंबी सड़क का निर्माण 2.76 करोड़ रुपये, आहुलाना से चुलकाना रोड तक 4800 मीटर सड़क पर 1.80 करोड़ और भिगान गांव में मुख्य सड़क से स्कूल तक 750 मीटर सड़क पर 64.56 लाख खर्च होंगे।
विधायक ने खिजरपुर अहीर माजरा गांव में पेयजल आपूर्ति को बेहतर करने के लिए करीब 1.01 करोड़ रुपये से पाइपलाइन डालने, पुरानी लाइन की मरम्मत और ट्यूबवेल लगाने की योजना का शिलान्यास किया। इसके अलावा जल निकासी की समस्या से निपटने के लिए करीब 19 लाख की लागत से बने दो नालों का उद्धाटन किया गया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता पंकज गौड़, उपमंडल अभियंता अनिल चहल, अजीत सिंह, नरेंद्र यादव समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

इनमें नया बांस से आहुलाना तक 3180 मीटर लंबी सड़क का निर्माण 2.76 करोड़ रुपये, आहुलाना से चुलकाना रोड तक 4800 मीटर सड़क पर 1.80 करोड़ और भिगान गांव में मुख्य सड़क से स्कूल तक 750 मीटर सड़क पर 64.56 लाख खर्च होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक ने खिजरपुर अहीर माजरा गांव में पेयजल आपूर्ति को बेहतर करने के लिए करीब 1.01 करोड़ रुपये से पाइपलाइन डालने, पुरानी लाइन की मरम्मत और ट्यूबवेल लगाने की योजना का शिलान्यास किया। इसके अलावा जल निकासी की समस्या से निपटने के लिए करीब 19 लाख की लागत से बने दो नालों का उद्धाटन किया गया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता पंकज गौड़, उपमंडल अभियंता अनिल चहल, अजीत सिंह, नरेंद्र यादव समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।