सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Patchwork done on the roads before the arrival of the Union Minister in Sonipat of Haryana

सोनीपत: केंद्रीय मंत्री के आगमन से पहले सड़कों पर करवाया पैचवर्क, हाइड्रोलिक कार से कार्यक्रम में पहुंचेंगे

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Mon, 04 Apr 2022 01:46 AM IST
सार

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आगमन की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है। नितिन गडकरी सोमवार को सोनीपत के सेक्टर-15 के एचएसवीपी मैदान पर जनसभा को करेंगे संबोधित। वह देश की पहली हाइड्रोलिक कार से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

विज्ञापन
Patchwork done on the roads before the arrival of the Union Minister in Sonipat of Haryana
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आगमन की तैयारियों में मुरथल रोड पर पैचवर्क करते कर्मचारी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के सोनीपत आगमन को लेकर जिला प्रशासन दिनभर तैयारियों में जुटा रहा। केंद्रीय मंत्री का काफिला शहर की सड़कों पर हिचकोले न खाए, इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने दिनभर पैचवर्क करवाया। यही नहीं मुरथल रोड पर सड़क किनारे लगे मिट्टी के ढेरों को जेसीबी से हटाया गया। काफिला सेक्टर-15 स्थित एचएसवीपी मैदान में आयोजित जनसभा तक बिना किसी बाधा के पहुंचे सके, इसके लिए सड़क मार्ग को दुरुस्त करवाने के साथ ही यातायात व्यवस्था ठीक रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

Trending Videos


केंद्रीय मंत्री सोमवार शाम पांच बजे हाइड्रोलिक कार से सेक्टर-15 स्थित एचएसवीपी मैदान पर आयोजित जनसभा में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री निर्धारित समय पर पहुंचे तो पहले दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जाएंगे। देर होने की स्थिति में सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन



मुरथल रोड पर सड़क किनारे लगे मिट्टी के ढेरों को जेसीबी से हटाते कर्मचारी। 

इस दौरान देश की पहली हाइड्रोलिक कार लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। कार्यक्रम को लेकर सांसद रमेश कौशिक, विधायक, मोहनलाल बड़ौली, उपायुक्त ललित सिवाच, प्रवर पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी रविवार देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने में व्यस्त रहे। 

मंच पर 13 तो पंडाल मेें लगेंगी पांच हजार कुर्सियां 
सेक्टर-15 एचएसवीपी मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में देर शाम पंडाल को अंतिम रूप दिया गया। अधिकारियों की मानें तो मंच पर 13 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी, वहीं पंडाल में लोगों के बैठने के लिए पांच हजार कुर्सियों का प्रबंध किया गया है। 39 डिग्री तापमान के बीच लोगों को गर्मी का सामना न करना पड़े, इसके लिए उचित व्यवस्था की गई है। 

सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1200 पुलिसकर्मी
केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम के लिए सड़क से लेकर कार्यक्रम स्थल पर सात डीएसपी, 150 निरीक्षक व उप निरीक्षकों के साथ 1200 सिपाही व हवलदार तैनात रहेंगे। एसएसपी राहुल शर्मा का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। हर जगह पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

जिला रेड जोन घोषित, ड्रोन पर रहेगी पाबंदी
उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 4 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर जिले का दौरा करेंगे। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर कम ऊंचाई पर उड़ने वाला कोई भी मानव रहित वाहन (यूएवी) पर भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंध लगाया गया है। उपायुक्त ने कहा कि ड्रोन नियम, 2021 के तहत जिला को रेड जोन घोषित करने का निर्णय लिया है। अगर कोई व्यक्ति इन आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed