Haryana Crime: एसीबी की कार्रवाई, रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी को किया गिरफ्तार
रिश्वत मामले में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने एसीबी को पटवारी के खिलाफ ऑडियो दिया था।
विस्तार
नवंबर 2025 में दी थी शिकायत
पटवारी के खिलाफ यह शिकायत नवंबर 2025 में दी गई थी। कुलदीप नगर निवासी शीलकराम ने बताया कि छोटे भाई गुलाब सिंह ने वर्ष 2023 में अपनी पत्नी प्रियंका के नाम पर सांपला-रोहतक रोड पर 280 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था जिसमें चहारदीवारी करके कमरे बनाए गए थे।
40 हजार रुपये की मांगी थी रिश्वत
शिकायतकर्ता ने आमने-सामने की बातचीत को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद मामले की शिकायत सतर्कता ब्यूरो को कर दी। डीजीपी, एसीबी पंचकूला से अनुमति मिलने के बाद बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही जांच के दौरान किसी अन्य की संलिप्तता सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।