सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Sonipat Murder News Man Killed in Front of His Mother During Robbery in Malha Majra Village Haryana news

मां के सामने बेटे की बेरहमी से हत्या: 35 मिनट तक तड़पता रहा बेटा...बदमाश करते रहे मनमानी, दशहत में जमी रही मां

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 09 Jan 2026 10:38 AM IST
विज्ञापन
सार

Haryana Murder News today: मल्हा माजरा गांव में आबादी से 200 मीटर दूरी पर पीड़ित सुनीता का घर है। पिछली दीवार फांदकर घुसे बदमाश सामने लगे सीसीटीवी में नजर नहीं आए। पढ़ें पूरी खबर-

Sonipat Murder News Man Killed in Front of His Mother During Robbery in Malha Majra Village Haryana news
युवकी की फाइल फोटो और लूटपाट के बाद बिखरा पड़ा सामान - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Sonipat Murder Case: मल्हा माजरा गांव में बुधवार की रात कड़ाके की ठंड में करीब 35 मिनट तक डर और बेबसी का मंजर बना रहा। लूट के लिए घर में घुसे बदमाशों ने सुनीता के सामने उसके 26 वर्षीय बेटे साहिल के सीने में चाकू उतार दिया। खून से लथपथ बेटा तड़पता रहा और डरी-सहमी मां बर्फ सी जमी रही।

Trending Videos

कादियान ने डीसीपी क्राइम नरेंद्र बताया है कि बदमाश देर रात करीब एक बजे घर में पिछले हिस्से की दीवार के सहारे चढ़कर अंदर घुसे। इस वजह से घर के सामने लगे सीसीटीवी में उनकी तस्वीरें नहीं आईं। आशंका है कि घटना से पहले रेकी की गई होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

दरवाजे पर दस्तक सुनकर सुनीता सबसे पहले अपने कमरे से बाहर निकलीं। उनके सामने बदमाश दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। एक बदमाश ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। तीन बिना चेहरा ढके थे।

मां के सामने ही साहिल के सीने में बदमाशों ने चाकू घोंपा। चाकू लगते ही बेटा साहिल फर्श पर गिर गया। फिर बदमाशों ने सुनीता को कमरे में बंद कर दिया। करीब 35 मिनट तक बदमाश घर के कमरों में घुसकर कीमती सामान लूटते रहे।

बदमाश सुनीता को बार-बार धमकाते रहे। जब सब्र का बांध टूटा तो सुनीता चिल्लाने लगीं। पकड़े जाने के डर से बदमाश उनके कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर जाली का गेट बंद कर भाग गए।


इसके बाद जाली का गेट खोलकर सुनीता बाहर निकलीं और खून से लथपथ साहिल को देख चिल्लाते हुए ऊपर किराएदार के कमरे की तरफ भागीं। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने साहिल को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बदमाश सुनीता का मोबाइल और कार की चाबी भी साथ ले गए।

पहले पति की मौत ने दिया जख्म, अब बदमाशों ने बेटा छीनकर दिया कमी न भूलने वाला दर्द
सुनीता के पति राजेश की दो साल पहले ही हृदयघात से मौत हुई थी। पति के निधन के बाद सुनीता ने जैसे-तैसे बेटों के सहारे जीवन को आगे बढ़ाया। अब बदमाशों ने लूटपाट के बाद बेटे की हत्या कर उनका सबकुछ गहरे जख्म दिए हैं।

बड़ा सवाल... किराएदार को क्यों नहीं लगी भनक
घटना के समय मकान की पहली मंजिल पर महेंद्रगढ़ निवासी किराएदार हितेश मौजूद था। बताया जा रहा है वह काम करके रात को लौटा और सो गया। वारदात के 35 मिनट बाद सुनीता ऊपर गईं और उसे जगाया तब गांव के लोगों को घटना के बारे में पता चला। सवाल उठता है कि किराएदार को वारदात की भनक क्यों नहीं लगी ? बदमाशों ने घर में घुसने के लिए दरवाजा तोड़ा था और अलमारियां खंगाली थी। इस दौरान सुनीता चीखती और चिल्लाती भी रहीं।

सुनसान स्थान पर रहने वालों की सुरक्षा पर सवाल
साहिल की हत्या से गांव में मातम पसरा है। हर चेहरा गमगीन है। लोग कह रहे हैं कि एक मां से पहले पति छिन गया और अब बेरहमी से उनके जवान बेटे की हत्या कर दी गई। यही नहीं, इस घटना ने सुनसान इलाकों में रहने वाले परिवारों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने बदमाशों का पता लगाकर जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

14 दिन में चार हत्या, दो अन्य का खुलासा
सोनीपत। सोनीपत जिले में पिछले 14 दिन में हत्या की चार वारदात सामना आने के दो वारदात का खुलासा हो चुका है। इनमें से दो में अवैध संबंध तो दो में लूट की साजिश जिम्मेदार बताई जा रही है।

- 26 दिसंबर 2025 को जिले के गांव सलीमसर टराली में दिल्ली विकास प्राधिकरण से सेवानिवृत्त रामनिवास की पत्नी उषा (55) की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। आटा पिसवाने चक्की पर गई उषा के गले से सोने की चेन, कानों की बालियां और हाथ से सोने की अंगूठी गायब मिली थी।

- एक जनवरी को गन्नौर तहसील के गांव राजपुर में दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त एसआई दलबीर (60) कही हत्या। शव घर के पास स्थित मिठाई के डिब्बे बनाने की फैक्टरी के कमरे में मिला था। पुलिस ने हत्यारोपी गांव के सुरेंद्र को गिरफ्तार किया है।

- 6 जनवरी को सोनीपत के कामी रोड स्थित आशीर्वाद गार्डन में केयरटेकर रामकिशन (38) की हत्या कर दी गई। आरोप है कि अवैध संबंधों के चलते पत्नी सरिता ने दो माह पहले रिलेशन में आए पति के दोस्त सतपाल के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटा दिया।

- 1 जनवरी को खुलासा हुआ था कि 12 सितंबर 2025 को बहालगढ़ में मिला अधजला शव बागपत उत्तर प्रदेश के गांव निवाड़ा निवासी आस मोहम्मद का था। मुठभेड़ के बाद हत्या का एक आरोपी समीर पैर में गोली लगने से घायल हो गया था तो उसके भाई साजिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अगले दिन आस मोहम्मद के राठधना निवासी सौतेले ससुर राजेश ने सचिवालय पहुंचकर जहर पी लिया था। आत्महत्या की कोशिश के बाद से वह अस्पताल में उपचाराधीन था। वीरवार को पुलिस ने समीर और राजेश दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा समीर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचने वाली आस मोहम्मद की पत्नी शबाना और उसकी सास हलीमा को भी पुलिस पकड़ चुकी है।

- 7 जनवरी को गोहाना तहसील के गांव विचपड़ी में करीब एक माह से 57 वर्षीय रामफल के लापता हो के मामले में नया मोड़ आ गया। 18 दिसंबर 2025 को सदर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले भतीजे सत्यवान ने अब गांव के ही दो-तीन युवकों पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुमशुदगी के मामले में हत्या की धाराएं जोड़ते हुए केस दर्ज कर लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed