{"_id":"6960155044e85ea40204ad21","slug":"the-team-was-upset-after-seeing-the-heater-switched-off-in-the-pediatric-ward-sonipat-news-c-197-1-snp1003-147893-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: बाल रोग वार्ड में बंद हीटर देख टीम नाराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: बाल रोग वार्ड में बंद हीटर देख टीम नाराज
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 09 Jan 2026 02:06 AM IST
विज्ञापन
फोटो 15: सोनीपत के दिल्ली रोड स्थित नागरिक अस्पताल में निरीक्षण के दौरान स्टाफ कर्मियों से जानक
विज्ञापन
सोनीपत। कायाकल्प टीम वीरवार को जिला नागरिक अस्पताल में स्वच्छता, सफाई व्यवस्था व स्वास्थ्य सुविधाएं परखीं। पलवल से आई कायाकल्प टीम में डॉ. दुष्यंत, डॉ. राखी व डॉ. नर सिंह ने शामिल रहे। टीम ने सुविधाओं और दवाओं की जानकारी ली।
कायाकल्प टीम के आने की सूचना मिलने ही अन्य दिनों की अपेक्षा अस्पताल में कार्यरत कर्मी पूरी वर्दी में नजर आए। टीम सबसे पहले बाल रोग वार्ड पहुंची। यहां हीटर बंद मिलने और वार्ड के पास एक साथ पांच डस्टबिन को देखकर नाराजगी जताई।
टीम के सदस्यों ने कहा कि सर्दी में बाल रोग वार्ड में हीटर बंद होना गंभीर बात है। सर्दी से बच्चों में निमोनिया और सांस की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। प्रशासन हीटर-ब्लोअर की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है जिससे बच्चों और उनके तीमारदारों को असुविधा होती है।
इसके बाद टीम ने सर्जिकल वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, लैब, फार्मेसी का निरीक्षण किया। साथ ही मरीजों से उपचार के बारे में जानाकरी ली। इससे पहले अस्पताल में चल रही गोविंद रसोई का निरीक्षण कर खाने की व्यवस्था व स्वच्छता को परखा।
Trending Videos
कायाकल्प टीम के आने की सूचना मिलने ही अन्य दिनों की अपेक्षा अस्पताल में कार्यरत कर्मी पूरी वर्दी में नजर आए। टीम सबसे पहले बाल रोग वार्ड पहुंची। यहां हीटर बंद मिलने और वार्ड के पास एक साथ पांच डस्टबिन को देखकर नाराजगी जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम के सदस्यों ने कहा कि सर्दी में बाल रोग वार्ड में हीटर बंद होना गंभीर बात है। सर्दी से बच्चों में निमोनिया और सांस की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। प्रशासन हीटर-ब्लोअर की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है जिससे बच्चों और उनके तीमारदारों को असुविधा होती है।
इसके बाद टीम ने सर्जिकल वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, लैब, फार्मेसी का निरीक्षण किया। साथ ही मरीजों से उपचार के बारे में जानाकरी ली। इससे पहले अस्पताल में चल रही गोविंद रसोई का निरीक्षण कर खाने की व्यवस्था व स्वच्छता को परखा।