सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Recovery started at Bhigan toll plaza on NH-44

सफर हुआ महंगा: किसान आंदोलन वापसी के 10 दिन बाद भिगान टोल शुरू, पहले हुआ ट्रायल, फिर देर शाम वसूली

संवाद न्यूज एजेंसी, गन्नौर, सोनीपत (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Tue, 21 Dec 2021 10:29 PM IST
सार

टोल शुरू होने से इस रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए सफर महंगा हो गया है। आसपास के गांवों के लोगों को वाहन गुजारने में छूट दी गई है, जो बिना शुल्क का भुगतान किए टोल से निकल सकेंगे।

विज्ञापन
Recovery started at Bhigan toll plaza on NH-44
भिगान टोल प्लाजा से गुजरते वाहन। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

किसान आंदोलन स्थगित होने के 10 दिन बाद सोनीपत में एनएच-44 पर भिगान टोल प्लाजा मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। टोल शुरू होने से इस रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए सफर महंगा हो गया है। साथ ही टोल से बेरोकटोक निकलने का सिलसिला भी बंद हो गया। 

Trending Videos


टोल प्लाजा शुरू होने से वाहनों को अब टोल पर रुकना पड़ा रहा है। इससे वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई है। हालांकि आसपास के गांवों के लोगों को वाहन गुजारने में छूट दी गई है, जो बिना शुल्क का भुगतान किए टोल से निकल सकेंगे। टोल प्लाजा पर पार्थ इंडिया कंपनी तीन महीने के लिए टोल वसूलेगी। उसके बाद वेलस्पन कंपनी को टोल प्लाजा हैंडओवर कर दिया जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

22 लेन के साथ शुरू हुआ टोल

भिगान टोल प्लाजा पर कुल 26 लेन हैं, जिनमें से 22 लेन को अभी शुरू कर दिया गया है। पानीपत की तरफ जाने के लिए 10 फास्टैग लेन व एक इमरजेंसी लेन शुरू की गई हैं। इसी तरह दिल्ली की तरफ जाने के लिए 10 फास्टैग लेन व एक इमरजेंसी लेन शुरू हो चुकी हैं। टोल पर कैशलेन को बंद कर दिया गया है। इससे अब बिना फास्टैग लगे वाहनों को दोगुना टैक्स देकर ही गुजरना होगा। 

इन दरों से देना होगा टैक्स

  • अब टोल-कार, जीप, वैन व हल्के वाहन : 75 रुपये (एक तरफ)
  • कार, जीप, वैन व हल्के वाहन : 115 रुपये (आने-जाने के लिए)
  • मासिक पास के लिए 2505 रुपये
  • हल्के वाणिज्यिक वाहन, माल वाहक हल्के वाहन, मिनी बस : 120 रुपये (एक तरफ)
  • हल्के वाणिज्यक वाहन, माल वाहक हल्के वाहन, मिनी बस : 180 रुपये (दोनों तरफ)
  • मासिक पास : 4045 रुपये
  • डबल एक्सल ट्रक व बस : 255 रुपये (एक तरफ
  • डबल एक्सल ट्रक व बस : 380 रुपये (दोनों तरफ)
  • मासिक पास : 8470 रुपये
  • तीन एक्सल वाले वाहनों के लिए : 275  (एक तरफ)
  • तीन एक्सल वाले वाहनों के लिए : 415  (दोनों तरफ)
  • मासिक पास : 9240 रुपये
  • चार से छह एक्सल वाले वाहनों के लिए : 400 रुपये (एक तरफ)
  • चार से छह एक्सल वाले वाहनों के लिए : 600 रुपये (दोनों तरफ)
  • मासिक पास :  13285 रुपये
  • सात से अधिक एक्सल वाले ओवर साइज वाहनों के लिए : 485 रुपये (एक तरफ)
  • सात से अधिक एक्सल वाले ओवर साइज वाहनों के लिए : 730 रुपये (दोनों तरफ)
  • मासिक पास : 16175 रुपये 

 

कई वाहन चालकों को नकद करना पड़ा भुगतान

एक साल तक बिना टैक्स दिए जाने वाले आसपास के क्षेत्र के वाहन चालकों को अचानक टोल शुरू होने से परेशानी हुई। उनके द्वारा फास्टैग रिचार्ज नहीं कराए गए थे। मंगलवार को अचानक टोल शुरू हुआ तो उनके फास्टैग ब्लैकलिस्ट मिले, जिससे वाहन चालकों को नकद में भुगतान करना पड़ा।

प्रतिदिन गुजरते हैं करीब 45 से 50 हजार वाहन

टोल से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, भिगान टोल से रोजाना करीब 45 से 50 हजार छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। टोल फ्री होने से पहले सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपयों का राजस्व मिल रहा था। टोल फ्री होने के बाद सरकार को अरबों रुपयों का नुकसान हुआ। अब फिर से टोल शुरू होने पर सरकार को राजस्व का लाभ मिलेगा। जानकारी अनुसार पार्थ इंडिया कंपनी 51 लाख 51 हजार रुपये प्रतिदिन सरकार को राजस्व देगी। 

सात गांवों को लिए टोल फ्री

टोल अधिकारी कपिल ने बताया कि भिगान टोल प्लाजा के साथ लगते सात गांवों के ग्रामीणों के लिए टोल नि:शुल्क रहेगा। इनमें भिगान, मुरथल, पिपलीखेड़ा, कुराड़, लड़सौली, हसनपुर व धतूरी शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed