{"_id":"690274e184489c219d08915d","slug":"second-year-btech-student-commits-suicide-by-jumping-in-front-of-a-train-sonipat-news-c-197-1-snp1008-144466-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sonipat News: बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 01:41 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                सोनीपत। दिल्ली-अंबाला रेल मार्ग पर रोहतक फ्लाईओवर के पास बुधवार को बीटेक की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पटेल नगर निवासी प्रियांशु (20) मुरथल स्थित दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। छात्रा ने आत्महत्या क्योंकि इसका कारण परिजनों को भी नहीं पता है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
जीआरपी थाना प्रभारी विजयपाल ने बताया कि रोहतक फ्लाईओवर के पास बुधवार सुबह 9:30 बजे छात्रा ने दिल्ली से पानीपत की ओर जा रही 64465 सवारी गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना जीआरपी को दी।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो छात्रा के पास मोबाइल मिला। मोबाइल की मदद से उसके परिजनों को अवगत कराया गया। जांच अधिकारी सरिता ने बताया कि प्रियांशु के परिवार में उनके माता-पिता, दो और बहनें हैं। प्रियांशु दूसरे नंबर की थी। उसके पिता रामकुमार निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। परिजनों का कहना है कि प्रियांशु रोजाना की तरह विश्वविद्यालय के लिए निकली थी। उन्हें भी आत्महत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
जीआरपी थाना प्रभारी विजयपाल ने बताया कि रोहतक फ्लाईओवर के पास बुधवार सुबह 9:30 बजे छात्रा ने दिल्ली से पानीपत की ओर जा रही 64465 सवारी गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना जीआरपी को दी।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो छात्रा के पास मोबाइल मिला। मोबाइल की मदद से उसके परिजनों को अवगत कराया गया। जांच अधिकारी सरिता ने बताया कि प्रियांशु के परिवार में उनके माता-पिता, दो और बहनें हैं। प्रियांशु दूसरे नंबर की थी। उसके पिता रामकुमार निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। परिजनों का कहना है कि प्रियांशु रोजाना की तरह विश्वविद्यालय के लिए निकली थी। उन्हें भी आत्महत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।