{"_id":"693885e5b8a20981230f7bcd","slug":"the-martyrdom-day-of-the-sahibzadas-will-be-celebrated-as-veer-bal-diwas-brave-childrens-day-sonipat-news-c-197-1-snp1008-146489-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: साहिबजादों के शहीदी दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: साहिबजादों के शहीदी दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाएंगे
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन
फोटो 23- सोनीपत के सेक्टर-13 स्थित जिला शिक्षा विभाग का कार्यालय। संवाद
विज्ञापन
सोनीपत। साहिबजादों के शहीदी दिवस को राजकीय विद्यालयों में निबंध लेखन व रेत कला शो प्रतियोगिता के माध्यम से यादगार बनाया जाएगा। शिक्षा विभाग ने गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के शहीदी दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
कार्यक्रम के तहत 12 दिसंबर को विद्यालय स्तर पर चार भाषाओं पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी पांच विषयों पर साहिबजादों की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से विद्यार्थियों में विरासत का सम्मान, सत्य, न्याय, सहिष्णुता व त्याग के मूल्यों को आत्मसात करने के उद्देश्य से हिंदी, पंजाबी, संस्कृत व अंग्रेजी भाषा में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को डेढ़ घंटे के अंदर चयनित भाषा में 500 से 600 शब्दों में निबंध लिखना अनिवार्य रहेगा। विद्यालय स्तर के बाद विजेताओं के लिए खंड, जिला व राज्यस्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों के प्रबंधकाें को प्रतियोगिता को लेकर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
कार्यक्रम के तहत 12 दिसंबर को विद्यालय स्तर पर चार भाषाओं पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी पांच विषयों पर साहिबजादों की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से विद्यार्थियों में विरासत का सम्मान, सत्य, न्याय, सहिष्णुता व त्याग के मूल्यों को आत्मसात करने के उद्देश्य से हिंदी, पंजाबी, संस्कृत व अंग्रेजी भाषा में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को डेढ़ घंटे के अंदर चयनित भाषा में 500 से 600 शब्दों में निबंध लिखना अनिवार्य रहेगा। विद्यालय स्तर के बाद विजेताओं के लिए खंड, जिला व राज्यस्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों के प्रबंधकाें को प्रतियोगिता को लेकर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं।