{"_id":"693947478a86d69cd6003c61","slug":"video-in-sonipat-garbage-truck-drivers-and-helpers-went-on-strike-and-took-out-a-procession-2025-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के चालक व सहायकों ने रखी हड़ताल, निकाला जुलूस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के चालक व सहायकों ने रखी हड़ताल, निकाला जुलूस
नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के चालक व सहायकों ने काम छाेड़कर हड़ताल रखी। जिसकी वजह से घर-घर से कूड़ा एकत्रित नहीं किया और न ही डंपिंग प्वाइंटों से कूड़े का उठान किया गया। दिनभर डंपिंग प्वाइंटों पर कूड़ा पड़ा रहा। रुपये की कलेक्शन न करने पर सात सुपरवाइजरों को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में चालकों व सहायकों ने काम बंद रखा। उन्होंने बाबा धाम से नगर निगम कार्यालय तक जुलूस निकाला। निगम आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि समान कार्य समान वेतन लागू हो, ठेका प्रथा बंद हो। भाजपा ने चुनाव से पहले सभी कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था लेकिन अभी तक वह वादा पूरा नहीं किया। संविदा कर्मियों के साथ शोषण किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवाओं को लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त होकर ठेका प्रथा का शिकार होना पड़ रहा है।
जिसके कारण युवाओं का भविष्य लगातार अंधकार में होता जा रहा है। सरकार की ओर से युवाओं के बजाय पूंजीपतियों की सुनाई की जा रही है। लगातार बढ़ रही महंगाई के हिसाब से संशोधन न्यूनतम वेतन लागू किया जाए। इस दौरान अंकित दहिया, दीपांशु दहिया, पवन छिक्कारा, विवेक, हरपाल, नरेश, सुमित, रोहित, कुलदीप भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।