{"_id":"6931eabcffc14221ca033e0c","slug":"irregularities-found-in-road-construction-notices-issued-to-two-junior-engineers-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-147739-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: सड़क निर्माण में गड़बड़ी, दो जेई को थमाया नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: सड़क निर्माण में गड़बड़ी, दो जेई को थमाया नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन
सड़क चौड़ीकरण के कार्य का निरीक्षण करतीं मेयर, निगमायुक्त व अन्य। प्रवक्ता
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। मेयर सुमन बहमनी व नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने वीरवार को सड़क चौड़ीकरण के काम का निरीक्षण किया। निर्माण में लगाई जा सामग्री में गड़बड़ी मिलने पर दो कनिष्ठ अभियंता (जेई) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही काम करा रही एजेंसी का भुगतान रोक दिया गया।
वार्ड 8 में डीएवी डेंटल कॉलेज के पास 12 लाख रुपये की लागत से लक्ष्मी टी स्टॉल से आरसी पाहूजा के घर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। वीरवार दोपहर को मेयर सुमन बहमनी व निगमायुक्त महाबीर प्रसाद, कार्यकारी अभियंता विकास धीमान, निगम अभियंता मृणाल जेयसवाल, निगम अभियंता सुरेंद्र दहिया, कनिष्ठ अभियंता हरेंद्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार के साथ मॉडल टाउन में डीएवी डेंटल कॉलेज के पास पहुंचे। यहां उन्होंने लक्ष्मी टी स्टॉल से आरसी पाहूजा के घर तक सड़क चौड़ीकरण के विकास कार्य का जायजा लिया।
उन्होंने सड़क चौड़ीकरण में इस्तेमाल की जा रही टाइलों को उखाड़ कर नीचे डाली गई सामग्री की जांच की। जांच में यहां उच्च क्वालिटी का रेत डाला हुआ नहीं मिली। कई जगह बहुत कम सामग्री डाली हुई थी। निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने एजेंसी के अधिकारी व निगम के कनिष्ठ अभियंता से इसका कारण पूछा। एजेंसी व कनिष्ठ अभियंता उचित कारण नहीं बता पाए। इस दौरान कार्यकारी अभियंता विकास धीमान ने जांच के लिए टाइलों के नमूने लिए। इसके बाद नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने दो कनिष्ठ अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए और एजेंसी की पेमेंट रोकने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने संबंधित एजेंसी को अलॉट किए गए अन्य विकास कार्याें का भी जायजा लेकर गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए।
खाली पड़ी जमीन में विकसित होगा पार्क
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद को डीएवी डेंटल कॉलेज के पास खाली पड़ी जमीन देखी। इस जमीन में कार व अन्य वाहन खड़े थे। आयुक्त ने अभियंता शाखा के अधिकारियों से जमीन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह वहीं जमीन है, जिसका प्रस्ताव नगर निगम सदन की बैठक में आया था। इस जमीन पर पार्क बनाने का योजना थी, लेकिन कुछ लोग इस जमीन का निजी इस्तेमाल करते है। निगम आयुक्त ने अधिकारियों को इस जमीन पर पार्क विकसित करने के निर्देश दिए, ताकि इस खाली जमीन का इस्तेमाल जनहित में किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए निगम की अन्य स्थानों पर खाली जमीन का पता लगाएं, जिससे उसका प्रयोग हो सके।
Trending Videos
यमुनानगर। मेयर सुमन बहमनी व नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने वीरवार को सड़क चौड़ीकरण के काम का निरीक्षण किया। निर्माण में लगाई जा सामग्री में गड़बड़ी मिलने पर दो कनिष्ठ अभियंता (जेई) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही काम करा रही एजेंसी का भुगतान रोक दिया गया।
वार्ड 8 में डीएवी डेंटल कॉलेज के पास 12 लाख रुपये की लागत से लक्ष्मी टी स्टॉल से आरसी पाहूजा के घर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। वीरवार दोपहर को मेयर सुमन बहमनी व निगमायुक्त महाबीर प्रसाद, कार्यकारी अभियंता विकास धीमान, निगम अभियंता मृणाल जेयसवाल, निगम अभियंता सुरेंद्र दहिया, कनिष्ठ अभियंता हरेंद्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार के साथ मॉडल टाउन में डीएवी डेंटल कॉलेज के पास पहुंचे। यहां उन्होंने लक्ष्मी टी स्टॉल से आरसी पाहूजा के घर तक सड़क चौड़ीकरण के विकास कार्य का जायजा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने सड़क चौड़ीकरण में इस्तेमाल की जा रही टाइलों को उखाड़ कर नीचे डाली गई सामग्री की जांच की। जांच में यहां उच्च क्वालिटी का रेत डाला हुआ नहीं मिली। कई जगह बहुत कम सामग्री डाली हुई थी। निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने एजेंसी के अधिकारी व निगम के कनिष्ठ अभियंता से इसका कारण पूछा। एजेंसी व कनिष्ठ अभियंता उचित कारण नहीं बता पाए। इस दौरान कार्यकारी अभियंता विकास धीमान ने जांच के लिए टाइलों के नमूने लिए। इसके बाद नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने दो कनिष्ठ अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए और एजेंसी की पेमेंट रोकने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने संबंधित एजेंसी को अलॉट किए गए अन्य विकास कार्याें का भी जायजा लेकर गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए।
खाली पड़ी जमीन में विकसित होगा पार्क
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद को डीएवी डेंटल कॉलेज के पास खाली पड़ी जमीन देखी। इस जमीन में कार व अन्य वाहन खड़े थे। आयुक्त ने अभियंता शाखा के अधिकारियों से जमीन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह वहीं जमीन है, जिसका प्रस्ताव नगर निगम सदन की बैठक में आया था। इस जमीन पर पार्क बनाने का योजना थी, लेकिन कुछ लोग इस जमीन का निजी इस्तेमाल करते है। निगम आयुक्त ने अधिकारियों को इस जमीन पर पार्क विकसित करने के निर्देश दिए, ताकि इस खाली जमीन का इस्तेमाल जनहित में किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए निगम की अन्य स्थानों पर खाली जमीन का पता लगाएं, जिससे उसका प्रयोग हो सके।