{"_id":"6931eb7d0122a97738002693","slug":"three-lakh-rupees-swindled-on-the-pretext-of-sending-them-to-russia-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-147742-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: रूस भेजने के नाम पर हड़पे तीन लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: रूस भेजने के नाम पर हड़पे तीन लाख रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। रूस में वर्क वीजा दिलाने के पर युवक से तीन लाख रुपये हड़प लिए गए। इतना ही नहीं आरोपी ने युवक को रूस में ही मरवा देने की भी धमकी दी है। थाना छप्पर पुलिस ने गांव नगला जागीर निवासी सुनीता की शिकायत पर आरोपी जयकिशन उर्फ जोनी व राकेश कश्यप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
शिकायत में महिला ने बताया कि उसका बेटा प्रिंस विदेश जाने का इच्छुक था। उनके गांव के रहने वाले आरोपी जयकिशन उर्फ जोनी ने परिवार को बताया कि वह कई लड़कों को रूस में स्थायी वर्क वीजा पर भेज चुका है, जहां वे अच्छी कमाई कर रहे हैं। आरोपी ने तीन लाख रुपये की मांग की और किश्तों में पैसे लेने की बात कही।
शिकायत के अनुसार, सुनीता देवी ने 20 दिसंबर 2024 को 17 हजार रुपये नकद दिए, 26 दिसंबर को 18 हजार रुपये गूगल पे से, 31 जनवरी को 2 लाख रुपये और 5 जून को 65 हजार रुपये बैंक ट्रांसफर से दिए। कुल 3 लाख रुपये देने के बाद, 9 जून को आरोपी ने प्रिंस को रूस भेज दिया।
रूस पहुंचने पर पता चला कि यह स्थायी वर्क वीजा नहीं, बल्कि ई-वीजा है और केवल दो महीने का है। सुनीता देवी ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने और उनके बेटे ने आरोपी से संपर्क किया, तो आरोपी टालमटोल करते रहे। जांच अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि आरोपियों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
यमुनानगर। रूस में वर्क वीजा दिलाने के पर युवक से तीन लाख रुपये हड़प लिए गए। इतना ही नहीं आरोपी ने युवक को रूस में ही मरवा देने की भी धमकी दी है। थाना छप्पर पुलिस ने गांव नगला जागीर निवासी सुनीता की शिकायत पर आरोपी जयकिशन उर्फ जोनी व राकेश कश्यप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
शिकायत में महिला ने बताया कि उसका बेटा प्रिंस विदेश जाने का इच्छुक था। उनके गांव के रहने वाले आरोपी जयकिशन उर्फ जोनी ने परिवार को बताया कि वह कई लड़कों को रूस में स्थायी वर्क वीजा पर भेज चुका है, जहां वे अच्छी कमाई कर रहे हैं। आरोपी ने तीन लाख रुपये की मांग की और किश्तों में पैसे लेने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत के अनुसार, सुनीता देवी ने 20 दिसंबर 2024 को 17 हजार रुपये नकद दिए, 26 दिसंबर को 18 हजार रुपये गूगल पे से, 31 जनवरी को 2 लाख रुपये और 5 जून को 65 हजार रुपये बैंक ट्रांसफर से दिए। कुल 3 लाख रुपये देने के बाद, 9 जून को आरोपी ने प्रिंस को रूस भेज दिया।
रूस पहुंचने पर पता चला कि यह स्थायी वर्क वीजा नहीं, बल्कि ई-वीजा है और केवल दो महीने का है। सुनीता देवी ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने और उनके बेटे ने आरोपी से संपर्क किया, तो आरोपी टालमटोल करते रहे। जांच अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि आरोपियों आरोपियों की तलाश की जा रही है।