सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Martyr Noor Hasan Supard-e-Khak with state honors

शहादत को सलाम: राजकीय सम्मान के साथ शहीद नूर हसन सुपुर्द-ए-खाक, बेटे ने जताई सेना में जाने की इच्छा

संवाद न्यूज एजेंसी, साढौरा, यमुनानगर (हरियाणा) Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Wed, 21 Sep 2022 02:38 AM IST
सार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर क्षेत्र में नक्सली हमले में शहीद हुए नूर हसन को हरियाणा के यमुनानगर के गांव कल्याणपुर में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। सीआरपीएफ के निरीक्षक संजय श्रीवास के नेतृत्व में जवानों की टुकड़ी ने शहीद के पार्थिव शरीर को सशस्त्र सलामी दी।

विज्ञापन
Martyr Noor Hasan Supard-e-Khak with state honors
शहीद नूर हसन के बेटे मोइन खान के सांत्वना देते परिजन। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के बीजापुर क्षेत्र में नक्सली हमले में शहीद हुए नूर हसन को हरियाणा के यमुनानगर के गांव कल्याणपुर में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। सीआरपीएफ के निरीक्षक संजय श्रीवास के नेतृत्व में जवानों की टुकड़ी ने शहीद के पार्थिव शरीर को सशस्त्र सलामी दी। वहीं गमगीन माहौल में हजारों ग्रामीणों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

Trending Videos


नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गश्त के दौरान नक्सलियों की गोलीबारी में 18 सितंबर को नूर हसन शहीद हो गए थे। दिल्ली होते हुए उनका शव मंगलवार को गांव कल्याणपुर पहुंचा। इससे पहले सरांवा पहुंचने पर सैकड़ों बाइक सवार युवकों ने हाथों में तिरंगा लिए और भारत माता की जय व शहीद नूर हसन अमर रहे के नारों के साथ शहीद के पार्थिव शरीर की अगुवानी की।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

इसके बाद शहीद नूर हसन के पार्थिव शरीर को गांव कल्याणपुर ले जाया गया तो हजारों ग्रामीण वहां पहले से ही मौजूद थे। शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही उनकी मां शरीफन, पत्नी बलकीशा, बेटी मनीषा, बहनें सवाली, रोशनी, गलतान और बेटे मोइन की चित्कार से माहौल और अधिक गमगीन हो गया। ग्रामीणों द्वारा शहीद के अंतिम दर्शन करने के बाद मौलाना मोहम्मद नसीम ने गुसल की रस्म अदा करवाई।


इसके बाद कब्रिस्तान में जनाजे की नमाज के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इससे पहले नपा अध्यक्ष शालिनी शर्मा, एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, नायब तहसीलदार भारत भूषण, डीएसपी जितेंद्र सिंह, एसएचओ धर्मपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, जजपा जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, जजपा प्रदेश प्रवक्ता कुसुम शेरवाल, सुमंत जैन, नवीन भसीन, अनिल संधू व पंकज चुघ ने शहीद को श्रद्धा सुमन भेंट किए।

Martyr Noor Hasan Supard-e-Khak with state honors
गांव कल्याणपुर में शहीद नूर हसन के पार्थिव शरीर को सुपुर्दे-ए-खाक करने के लिए ले जाते परिजन। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

बेटे ने जताई सेना में जाने की इच्छा
शहीद के बेटे मोइन खान ने भी पिता की तरह सशस्त्र बलों में भर्ती होने की इच्छा जताई है। फिलहाल 12वीं में पढ़ रहे मोइन खान पढ़ाई के साथ-साथ रोजाना शारीरिक अभ्यास करके भर्ती की तैयारी कर रहा है। पिता की शहादत से उसके हौसले टूटने की बजाय और अधिक मजबूत हो गए हैं।

 

इस दौरान कल्याणपुर के पूर्व सैनिक गुलशेर खान, दिलशाद, जुल्फान, नूर हुसैन व दीन मोहम्मद ने सैनिक बहुल इस गांव में उप डाकघर खोले जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सशस्त्र बलों से संबंधित अधिकतर काम डाकघर के माध्यम से ही होते हैं, इसलिए उनकी सुविधा के लिए गांव में उप डाकघर खोला जाना जरूरी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed